पिस्तौल के साथ बना रहा था TikTok वीडियो, सर में गोली लगने से गई 18 साल के युवक की जान

Tik Tok वीडियो बनाने में बंदूक के इस्तेमाल से 18 साल के लड़के की मौत

बरेली में TikTok वीडियो के लिए बन्दूक इस्तेमाल करना एक 18 साल के युवक के लिए महँगा पड़ गया। पुलिस के अनुसार, केशव नाम के इस युवक की मौत वीडियो बनाते समय बन्दूक चल जाने से हो गई। यह घटना
हाफिज़गंज, बरेली के मुड़िया भीकमपुर गाँव की है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, हाफिज़गंज थाना क्षेत्र के गाँव मुड़िया भीकमपुर निवासी फौजी वीरेंद्र कुमार के 18 वर्षीय पुत्र केशव ने अपनी माँ सावित्री से टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए जिद कर के रिवॉल्वर माँगी। केशव की माँ ने जब मना किया तो उसने जिद पकड़ ली। आखिर में मजबूरन उसकी माँ ने अलमारी में रखी रिवॉल्वर उसे दे दी। 

कुछ देर बाद जब गोली चलने की आवाज़ आई तो केशव की माँ सावित्री और परिवार के लोग दौड़कर कमरे में पहुँचे। वहाँ का नज़ारा देखकर सभी दंग रह गए। केशव खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ा था। उसके सर में गोली लगी थी। ये देखकर घरवाले केशव को अस्पताल ले गए जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।

केशव एक सैन्यकर्मी का बेटा था। उसके पिता वीरेंद्र अभी रूड़की में कार्यरत हैं। वर्तमान में वह इंटरमीडियट की पढ़ाई कर रहा था। केशव की माँ सावित्री ने बताया कि उनके बेटे ने ज़िद करके टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए रिवॉल्वर अलमारी से निकलवाई थी, लेकिन उनको यह नहीं पता था कि वो लोडेड है। केशव की माँ ने बताया कि उसके अंदर टिकटॉक वीडियो के लिए पागलपन था और वो रोज अलग-अलग वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया करता था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया