AAP विधायक अमानतुल्लाह खान का बिजनेस पार्टनर हामिद अली भी गिरफ्तार, उसके घर से भी मिले थे हथियार और कैश: कागजात की चल रही जाँच

अमानतुल्लाह खान का बिजनेस पार्टनर हामिद अली भी गिरफ्तार (फोटो साभार: फर्स्ट पोस्ट)

आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। एक ओर जहाँ शराब घोटाले में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियुक्ति को लेकर हुई अनियमितताओं के चलते शुक्रवार (16 सितंबर) की रात AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद, अब शनिवार (17 सितंबर) की सुबह अमानतुल्लाह खान के बिजनेस पार्टनर हामिद अली की भी गिरफ्तारी हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित हामिद अली AAP विधायक अमानतुल्लाह खान का बिजनेस पार्टनर है। उसे साउथ ईस्ट दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। इससे पहले, शुक्रवार (16 सितंबर) को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने अमानतुल्लाह खान के घर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें हामिद अली का घर भी शामिल था।

इस छापेमारी के दौरान हामिद अली के घर से बिना लाइसेंस की एक पिस्टल कुछ कारतूस और 12 लाख रुपए नकद बरामद हुए थे। छापेमारी में मिले अवैध हथियार रखने के मामले में दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत हामिल अली को गिरफ्तार किया है।

इस छापेमारी के बाद, एसीबी चीफ मधुर वर्मा ने कहा था, “पहली बिना लाइसेंस वाली पिस्तौल खान के दोस्त हामिद अली के घर से बरामद की गई थी। अली विधायक के लिए बैगमैन का काम करता है और उसके पैसे को संभालता है। हमने दूसरी पिस्टल कुशर इमाम सिद्दीकी उर्फ ​​लड्डन के पास से बरामद की है। हमने उनके घरों से ₹24 लाख नकद (₹12 लाख प्रत्येक के पास से) बरामद किए हैं। इसके अलावा हमने संपत्ति के कागजात और विधायक से संबंधित व्यावसायिक लेनदेन का विवरण बरामद किया है। हम दस्तावेजों की जाँच कर रहे हैं।”

बता दें, इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार रात को ही अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था। अमानतुल्लाह पर ‘वक्फ बोर्ड’ के बैंक खातों में वित्तीय गड़बड़ी, वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में किराएदारी का निर्माण, वाहनों की खरीद में भ्रष्टाचार और दिल्ली वक्फ बोर्ड में सेवा नियमों में उल्लंघन करते हुए 33 लोगों की अवैध नियुक्ति के आरोप हैं। इन्हीं आरोपों के चलते एसीबी ने जनवरी 2020 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया