सऊदी से लौटे अफसार खान ने MP के मुस्लिम बहुल गाँव को फेसबुक पर बताया ‘मिनी पाकिस्तान’: गिरफ्तार

बलात्कार के आरोप में पाकिस्तान का सिविल जज ​गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मध्य प्रदेश में रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र में सऊदी अरब से लौटा एक व्यक्ति फेसबुक पर अपने गाँव को ‘मिनी पाकिस्तान’ बताने के कारण पुलिस की गिरफ्त में है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने उसके विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। युवक की पहचान अफसार खान (कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अबरार खान) के तौर पर हुई है।

पूरा मामला प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 500 किलोमीटर दूर रीवा जिले के अमरेती गाँव का है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह का कहना है कि 32 वर्षीय आरोपित ने अपने गाँव की तस्वीर अपने फेसबुक अकाउंट पर डाली और लिखा, “अमेरती – एक मिनी पाकिस्तान।”

https://twitter.com/ANI/status/1410765881529954305?ref_src=twsrc%5Etfw

बाद में इस मामले पर सामाजिक संगठनों ने शिकायत थाने में दर्ज कराई और फिर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रीवा जिले के अमरेती ग्राम पंचायत में मुस्लिमों की आबादी ज्यादा है और वहाँ ग्राम पंचायत की आबादी 7 हजार है, जिसमें करीब 70 फीसदी मुसलमान हैं। ऐसे में अफसार खान पर आरोप लगा कि उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर देश के खिलाफ गलत शब्द लिखे और उसे सोशल मीडिया में वायरल भी किया।

पुलिस ने बताया है कि आरोपित सऊदी में रहता हैं और कुछ दिनों पहले अपने गाँव लौटा। यहाँ उसने अपने ही गाँव को छोटा पाकिस्तान बताया। जिसके बाद उसका पासपोर्ट और वीजा जब्त कर लिया गया है। मामले में पहले आरोपित के फरार होने के बात कही जा रही थी, लेकिन अब पता चला है कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में उसने बताया है कि उसने कैजुअली ऐसा पोस्ट डाला था। उसके मुताबिक चूँकि उसके गाँव में मुस्लिम आबादी ज्यादा है तो उसके आसपास के गाँव जगह को मिनी पाकिस्तान कहते हैं। मामले में अफसार खान पर आईपीसी की धारा 153 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में बताया, “हम उनकी भी जानकारी जुटा रहे हैं जिन्होंने इस पोस्ट को लाइक किया है। हम गाँव वालों को इस संबंध में चेतावनी भी जारी करेंगे कि वो इस तरह की एक्टिविटी में शामिल ना रहें।” अब तक की पूछताछ में पता चला है कि अबरार खान ओमान में काम करता है और लॉकडाउन की वजह से गाँव में आया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया