अग्निवीरों के लिए महिंद्रा ग्रुप ने खोले दरवाजे, आनंद महिंद्रा का नौकरी देने का ऐलान: कहा- अग्निपथ का अनुशासन और कौशल उन्हें योग्य बनाएगा

केंद्र सरकार द्वारा लाई गई ‘अग्निपथ’ स्कीम को अपना समर्थन देते हुए महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि महिंद्रा ग्रुप इस प्रकार प्रशिक्षित और सक्षम युवाओं को उनकी कंपनी में नौकरी देगा।

अपने ट्वीट में उन्होंने देश भर में अग्निपथ के विरोध में की जा रही हिंसा को लेकर निराशा जताई। उन्होंने लिखा, “अग्निपथ स्कीम के ऐलान के बाद जिस तरह हिंसा हुई उससे दुखी और निराश हूँ। पिछले साल जब इस स्कीम पर विचार किया गया था तब मैंने कहा था कि अग्निवीर को जो अनुशासन और कौशल मिलेगा वह उन्हें उल्लेखनीय रूप से रोजगार के लिए योग्य बनाएगा। महिंद्रा ग्रुप ऐसे प्रशिक्षित और सक्षम युवाओं को अपनी कंपनी में नौकरी देगा।”

जब आनंद महिंद्रा से पूछा गया कि उनकी कंपनी अग्निवीरों को किस पोस्ट पर नियुक्त करेगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “लीडरशिप क्वालिटी, टीम वर्क और शारीरिक प्रशिक्षण की वजह से अग्निवीर के रूप में उनकी इंडस्ट्री को बाजार के लिए तैयार पेशेवर मिलेंगे। ये लोग एडमिनिस्ट्रेशन, सप्लाई चेन मैनेजमेंट कहीं भी काम करने में योग्य होंगे।”

बता दें कि अग्निपथ योजना के लागू होने के बाद देश के कई कोनों में हिंसक घटनाएँ घटीं। दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, झारखंड और असम में सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुँचाया गया। बिहार के प्रदर्शनकारियों ने तो कई ट्रेनों को आग के हवाले किया जिसके चलते रेलवे का 700 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इसके अलावा अन्य राज्यों में भी हिंसा से काफी क्षति पहुँची।

सुरक्षा लिहाज से आज बिहार में 20 जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। आशंका है कि दिल्ली एनसीआर में भी प्रदर्शन हो सकता है ऐसे में पुलिस अलर्ट पर है। नोएडा में धारा 144 लागू की गई है। सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है। 19 जून को केंद्र ने सोशल मीडिया पर फर्जी जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 35 व्हॉट्सएप ग्रुप बंद कर दिए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया