राजस्थान के अलवर में पत्नी के बार-बार रील बनाने से परेशान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर मरने की धमकी दी। इसके अगले दिन फाँसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
ये मामला अलवर के रैणी थाने के नांगलबास गाँव का है। शनिवार देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में पत्नी की रील्स पर अश्लील कमेंट्स को लेकर पति कह रहा है कि जो लोग गंदे कमेंट्स करते हैं न, उनके परिवार में जब ऐसा होगा तब उन्हें मालूम चलेगा। परिजन का दावा है कि यह वीडियो सुसाइड करने से एक दिन पहले बनाया है। पुलिस का कहना है कि यह वीडियो पुराना है। युवक ने मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी और उसके साथी को बताया है।
पति-पत्नी में होता था झगड़ा
पुलिस के मुताबिक, सिद्धार्थ मीणा (31) दौसा में स्वास्थ्य विभाग में एलडीसी के पद पर कार्यरत था। सिद्धार्थ और उसकी पत्नी माया के बीच झगड़ा चल रहा था। पहले भी एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दे चुके थे। सिद्धार्थ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पत्नी के रील्स बनाने की वजह से परेशान परेशान था। लोग रील्स पर अश्लील कमेंट करके उसे चिढ़ाते थे। पत्नी के सोशल मीडिया पर रील्स बनाने और गंदे कमेंट करने वालों से परेशान होकर युवक और उसकी में झगड़ा होता था। पत्नी की इन हरकतों से परेशान पति ने आत्महत्या कर ली
मृतक की पत्नी के 56के फॉलोअर्स थे। आए दिन पति और पत्नी में सोशल मीडिया को लेकर कलह होता रहता था। कुछ दिन पूर्व भी घर में कलह हुआ था, जिसे लेकर पुलिस में भी पत्नी माया की ओर से परिवाद दिया गया था।
सिद्धार्थ का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सिद्धार्थ कह रहा है कि मैंने आज तक कभी रील नहीं बनाई। आज मजबूरी में बना रहा हूँ। मेरा माया से कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं है। वो मेरे भाई को फंसाना चाह रही है। बस यही मेरी लड़ाई है। मैं अपने भाई के साथ हूं। जो समझदार आदमी होगा वो समझ जाएगा। ऐसी लड़कियाँ तो बहुत मिल जाएंगी, लेकिन परिवार नहीं मिलेगा। सिद्धार्थ ने आगे कहा कि कुछ लोग गंदे कमेंट कर रहे हैं। जब तुम्हारे घर में ऐसा होगा न तब समझ आएगा। मैं अपने परिवार को टूटने नहीं दूंगा। इसके लिए मैं जान दे सकता हूं।