रहबर दानिश से AMU ने माँगा जवाब, हिंदू छात्रा को हिजाब पहनाने की धमकी देने का मामला

हिजाब पहनाने की धमकी देने के मामले में AMU की नींद टूटी

हिंदू छात्रा को पीतल का हिजाब पहनाने की धमकी देने के मामले में आखिरकार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) प्रशासन की भी नींद टूट गई है। उसने रहबर दानिश को शो कॉज नोटिस जारी किया है।

इस मामले में दानिश पर पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है। दनिश और उसके खिलाफ शिकायत करने वाली छात्रा दोनों एएमयू से ही हैं।

छात्रा ने अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की शिकायत की थी। उसने अपनी शिकायत में बताया था कि रहबर दानिश ने सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ “असभ्य भाषा” का इस्तेमाल किया। उसे हिजाब पहनाने की धमकी दी गई।

छात्रा ने शिकायत में कहा था कि उसे अभी भी अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए दो साल तक यूनिवर्सिटी में रहना है। इस घटना से वह डर गई है और उसे आशंका है कि विश्वविद्यालय खुलने के बाद दानिश उसे परेशान करेगा।

ऑपइंडिया को पीड़ित छात्रा ने बताया था कि इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। उसने बताया कि शिकायत के बाद दानिश ने उससे संपर्क कर मॉफी मॉंगी थी।

बकौल छात्रा दानिश ने उसे फोन कर कहा कि उसे और उसके परिवार वालों को धमकियाँ मिल रही हैं। कोई उसकी माँ और बहन के साथ बलात्कार की बातें कह रहा है।

छात्रा ने कहा था कि शिकायत के बाद भले दानिश का हृदय परिवर्तन हो गया हो पर यूनिवर्सिटी खुलने के बाद वह क्या करेगा, किसी को मालूम नहीं। इस मामले के संज्ञान में आने के बाद महिला आयोग ने भी कार्रवाई की बात कही थी।

दरअसल छात्रा ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि कैसे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्याल के हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों को खुद को ढँकने के लिए मजबूर किया जाता है और महिलाओं को उनके कपड़ों के आधार पर ऑब्जेक्टिफाइड किया जाता है। छात्रा के इस पोस्ट के बाद दानिश और उसके साथी उस पर हमलावर हो गए थे और अपमानजनक और भद्दी-भद्दी गालियाँ देने लगे थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया