प्रेमी संग निकाह करना चाहती थी 20 साल की तसीम, छोटे भाई ताजुद्दीन और अम्मी-अब्बू ने पेट्रोल डाल आग लगा दी

तसीम को घर वालों ने आग के हवाले किया (प्रतीकात्मक फोटो)

आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहाँ पर एक 20 साल की लड़की के अफेयर से नाराज माता-पिता और उसके छोटे भाई ने मिलकर उसको आग के हवाले कर दिया। फिलहाल, युवती अस्पताल में भर्ती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर वाले लड़की की शादी दूसरी जगह करना चाहते थे, लेकिन वो किसी और से प्यार करती थी। पुलिस के मुताबिक, लड़की ने अपने माता-पिता को स्पष्ट रूप से बताया था कि वह किसी से प्यार करती है और उसी से शादी करना चाहती थी। इसी कारण वह उनके द्वारा लाए गए सभी रिश्तों को अस्वीकार कर रही थी।

रायचिटी सर्कल इंस्पेक्टर राजू के मुताबिक, “रायचोटी शहर के कोथापल्ली इलाके की 20 वर्षीय तसीम ने बताया कि उसके माता-पिता लंबे समय से उसकी शादी के लिए रिश्ता देख रहे थे, लेकिन वह उन सभी को अस्वीकार कर रही थी। वह एक लड़के से प्यार करती थी, लेकिन उसके माता-पिता उससे शादी करने के खिलाफ थे।” उन्होंने बताया कि वो तसीम को किसी और से शादी करने के लिए मजबूर कर रहे थे। इस वजह से घर में कई झगड़े हुए और मंगलवार (15 जून 2021) की शाम को परिवार में कहासुनी हो गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की के माता-पिता और भाई उसकी शादी अपनी पसंद के लड़के से कराने पर अड़े थे। वहीं, वह अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी। इस बात से नाराज होकर दोनों ने लड़की की पिटाई की। पिटाई के बाद उन्होंने उससे कहा कि वह किसी भी सूरत में दूसरे लड़के से शादी नहीं करेगी।

लड़की ने अपने बयान में कहा हो कि उसके माता-पिता और छोटे भाई ताजुद्दीन ने उस पर पेट्रोल डाल कर उसे आग लगा दी। महिला की बहन उसे सरकारी अस्पताल ले गई जहाँ उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा, “सूचना मिलने पर हम अस्पताल पहुँचे और उसका बयान दर्ज किया। लड़की के माता-पिता और छोटे भाई के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। हम उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया