मेजर सुरेंद्र पूनिया को पाकिस्तान से मिली धमकी, कहा- डर क्या होता है मालूम नहीं

मेजर सुरेंद्र पूनिया (रिटायर्ड) साभार: Topyaps

मेजर सुरेन्द्र पूनिया (सेवानिवृत्त) ने शनिवार (17 अगस्त) को गृह मंत्रालय से धमकी भरे कॉल और संदेश आने की ऑनलाइन शिक़ायत की है। उन्हें भारत-पाक मुद्दों पर ट्वीट बंद करने की चेतावनी देते हुए धमकी दी गई है।

https://twitter.com/MajorPoonia/status/1162601788035534849?ref_src=twsrc%5Etfw

मेजर पूनिया ने धमकी भरे संदेश के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिसमें अज्ञात नंबर से उन्हें बदनाम करने की धमकी दी गई है। इसके जवाब में पूनिया ने लिखा है कि ‘बलिदान’ उनके रेजीमेंट का प्रतीक है और डर क्या होता है यह उन्हें नहीं मालूम।

https://twitter.com/MajorPoonia/status/1162582169967087616?ref_src=twsrc%5Etfw

मेजर पूनिया ने वोडाफोन को टैग किए ट्वीट में उन्होंने सेवा प्रदाता कंपनी से गोपनीयता उल्लंघन के बारे में सवाल पूछते हुए अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।

https://twitter.com/MajorPoonia/status/1162671627085197313?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने कहा है कि कॉल करने वाले ने उन्हें धमकी दी है कि अगर उन्होंने भारत-पाकिस्तान से संबंधित ट्वीट करने बंद नहीं किए तो वो उनकी अश्लील वीडियो उनके पड़ोसियों के बीच वायरल कर देगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया