मदरसे से आतंकी गतिविधियाँ चला रहे थे अकबर अली और अबुल कलाम आजाद, असम पुलिस ने पकड़ा: बोले CM सरमा – ध्वस्त किया दूसरा मदरसा

असम के बारपेटा से दो संदिग्ध आतंकी अकबर अली और अबुल कलाम आजाद गिरफ्तार (फोटो साभार: ANI)

असम (Assam) के बारपेटा (Barpeta) जिले से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान अकबर अली और अबुल कलाम आजाद के रूप में की गई है। इनका कनेक्शन आतंकी ग्रुप अलकायदा (AQIS) और ‘अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT)’ से है।

बारपेटा के एसपी अमिताव सिन्हा ने बताया, “पुलिस ने बारपेटा में एक मदरसे में बेदखली का अभियान चलाया है, क्योंकि यह अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बनाया गया था। पकड़े गए दोनों संदिग्धों का लिंक अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से है।”

अतिरिक्त उपायुक्त लचित कुमार दास के मुताबिक, “यह मदरसे देश विरोधी गतिविधियों, जिहादी संगठनों में शामिल है। जाँच में सामने आया आया है कि ये मदरसा सरकारी जमीन पर बनाया गया है और इसका कोई मालिक नहीं नहीं। इसलिए हमने इसे तुरंत ध्वस्त करने का फैसला किया।”

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बारपेटा जिले से दो संदिग्ध आतंकियों के गिरफ्तार होने के बाद मीडियाकर्मियों से कहा, “यह दूसरा मदरसा है, जिसे हमने ध्वस्त किया। क्योंकि वे एक संस्था के रूप में नहीं चल रहे थे, बल्कि एक आतंकवादी केंद्र के रूप में चल रहे थे। मैं सामान्यीकरण नहीं करना चाहता, लेकिन जब कट्टरवाद की शिकायत आती है तो हम जाँच करते हैं और उचित कार्रवाई करते हैं।”

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “अकबर अली और अबुल कलाम आजाद को शनिवार रात (27 अगस्त, 2022) को हिरासत में लेकर रात भर पूछताछ की गई थी, जिसके बाद दोनों को 28 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उनको 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।”

गौरतलब है कि आतंकी लिंक मामले में पुलिस ने पिछले 10 दिनों में 6 संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी की है। इससे पहले गोलपारा से चार की गिरफ्तारी हुई थी। बीते 26 अगस्त को पुलिस ने असम के बोंगाईगाँव जिले से एक और संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया था। शुरुआती जाँच में इस आतंकी का संबंध भी अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़ा पाया गया है। फिलहाल यह आतंकी पुलिस हिरासत में है, जहाँ इससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी की पहचान हाफिजुर रहमान मुफ्ती के रूप में हुई है। हाफिजुर इलाके के एक मदरसे में पढ़ाता है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया