जहरीली शराब से 13 मौतों को मुद्दा बना रही थी सपा, पार्टी नेता के ही घर से गिरफ्तार हुआ आरोपित: NSA लगा कर होगी कुर्की की कार्रवाई

आजमगढ़ जहरीली शराब कांड में मुख्य आरोपित गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपित रंगेश यादव (Rangesh Yadav) को गिरफ्तार किया है। वह पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता रमाकांत यादव (SP Leader Ramakant Yadav) का रिश्तेदार है और खास बात यह है कि पुलिस ने आरोपित को रमाकांत यादव के घर से ही गिरफ्तार किया है। रंगेश यादव के ठेके से अपमिश्रित शराब बरामद हुई थी। रंगेश सरकारी ठेके के आड़ में जहरीली शराब का कारोबार करता था। पुलिस ने इस मामले में अब तक अलग-अलग स्थानों से 7 अभियुक्तों को नामजद किया है।

वहीं रमाकांत यादव पर जहरीली शराब कांड के मुख्य आरपित रंगेश यादव को अपने घर में पनाह देने का आरोप लगा है। जबकि इस मामले में रमाकांत ने सफाई देते हुए कहा है कि चुनाव का समय चल रहा है, इसलिए उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। बता दें कि रमाकांत यादव फूलपुर पवई विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं। पुलिस ने कहा कि इस मामले में रमाकांत यादव की संलिप्तता की भी जाँच की जा रही है। एसपी ने बताया कि जो भी लोग इस कारोबार में शामिल हैं और सपोर्ट करते हैं, उनकी जाँच कराई जा रही है। घटना में जो भी लोग शामिल होंगे उनके खिलाफ एनएसए और कुर्की के तहत कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद हुई छापेमारी में ठेके से नकली दारू भी बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक (SP) अनुराग आर्य ने बताया कि माहुल शराब ठेका पर आबकारी व पुलिस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान चार पेटी अपमिश्रित शराब की कई पेटी देशी शराब बरामद हुई। रंगेश यादव के नाम पर ठेका था, उसे हिरासत में ले लिया गया है। परिवार मे कौन कौन लोग हैं। पूर्व में साथ में रहे हैं, पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। रंगेश के खिलाफ एक मुकदमा सड़क जाम के संबंध में भी दर्ज है। इसमे पूर्व सांसद व सपा नेता रमाकांत यादव सहित पाँच लोग शामिल हैं।

समाजवादी पार्टी ने किया था ट्वीट

आजमगढ़ में ऐसी घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है। पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा था, “भाजपा सरकार की विदाई की बेला में भी जारी है सत्ता संरक्षित अवैध शराब का जानलेवा कारोबार! आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मृत्यु अत्यंत दु:खद! सरकार, पुलिस और शराब माफिया के सिंडिकेट की ये देन है। दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया