शादीशुदा इस्माइल से करती थी प्यार, 2 लाख रुपए और गहने लेकर भागी… जहर का इंजेक्शन देकर मार डाला

झोलाछाप डॉक्टर इस्माइल को पुलिस ने किया गिरफ्तार (फोटो साभार: NBT)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक डॉक्टर द्वारा जहर का इंजेक्शन देकर अपनी प्रेमिका को मौत की नींद सुला देने का मामला सामने आया है। आरोपित डॉक्टर इस्माइल ने अपनी प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए ऐसा किया। मसूरी इलाके के इस मामले में पुलिस ने शादीशुदा डॉक्टर इस्माइल को अपनी प्रेमिका की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इस हत्याकांड का खुलासा करने में 40 दिन का वक़्त लग गया।

सितम्बर 7, 2020 को खबर आई थी कि एक महिला संदिग्ध हालत में गुमशुदा हो गई है। पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि वो महिला पास के ही डॉक्टर इस्माइल के साथ संपर्क में रहती थी। पुलिस ने और छानबीन की तो पता चला कि डॉक्टर इस्माइल ने कुछ ही दिनों पहले अपना फोन नंबर भी बदल लिया था। पुलिस ने पुराने नंबर की खोज कर ली।

‘आजतक’ की खबर के अनुसार, इसके बाद लोकेशन की जाँच की गई और आरोपित को हिरासत में ले लिया गया। कड़ाई से पूछताछ के बाद डॉक्टर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपित ने पूछताछ में उगला कि वो अपनी प्रेमिका को हरियाणा लेकर गया था और वहीं उसकी हत्या कर दी। डॉक्टर इस्माइल ने अपनी प्रेमिका की जहर का इंजेक्शन देकर हत्या के बाद उसकी लाश को भी कुरुक्षेत्र में ही ठिकाने लगा दिया।

साथ ही वारदात को अंजाम देने के बाद उसने अपने फोन नंबर भी बदल लिया था, जिससे पुलिस को इस हत्याकांड का खुलासा करने में इतने दिन लग गए। ‘नवभारत टाइम्स’ की खबर के अनुसार, इस्माइल भी असली डॉक्टर नहीं है, बल्कि वो झोलाछाप डॉक्टर है। वो अपनी प्रेमिका को ‘मौजमस्ती’ के लिए चंडीगढ़ लेकर गया था। वहाँ उसकी प्रेमिका ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाया। आरोपित द्वारा इनकार करने के बावजूद वो जिद करती रही, जिससे उसने उसकी हत्या की साजिश रची।

https://twitter.com/aajtak/status/1317662689540202498?ref_src=twsrc%5Etfw

पीड़िता का नाम शबाना है और उसके गुमशुदा होने के बाद उसके शौहर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा रखी थी। उसके शौहर ने बताया है कि वो अपने साथ दो लाख रुपए नकद और कुछ गहने भी लेकर भागी है। एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने आरोपित की गिरफ़्तारी की पुष्टि की है। आरोपित ने प्रेम-प्रसंग की बात भी कबूल कर ली है। अब उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है। उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया