‘हनुमान चालीसा का पाठ कर लौट रहे थे बजरंग दल के कार्यकर्ता, मुस्लिम भीड़ ने किया हमला’: पुलिस ने बताया DJ को लेकर हुआ झगड़ा, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत

सहारनपुर में बजरंग दल सदस्यों (बाएँ) द्वारा गाँव के शावेज (दाएँ) व उसके साथियों पर जानलेवा हमले का आरोप

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ‘बजरंग दल’ के कार्यकर्ताओं पर हमले की खबर है। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने में तहरीर दे कर सलीम, अलीजान, साजिद, आजम, अयान, आशिक, समीर, अहसान, शोएब, शावेज, गुड्डू और फय्याज को नामजद किया है। इन सभी पर बजरंग दल के 3 कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडों से हमले और पत्थरबाजी का आरोप है। पीड़ितों में एक दिव्यांग भी शामिल है। हालाँकि, पुलिस इसे DJ बजाने को ले कर हुआ विवाद बता रही है और दोनों पक्षों की तरफ से FIR दर्ज कर के जाँच कर रही है। घटना मंगलवार (20 जून, 2023) रात की है।

यह मामला सहारनपुर के थानाक्षेत्र गागलहेड़ी में आने वाले गाँव माँडेबास का है। यहाँ के निवासी सागर यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया गया है कि मंगलवार की रात वो और उनके बजरंग दल के कुछ साथी गाँव के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे। हनुमान चालीसा खत्म होने के बाद जब वो अपने साथियों के साथ घर की तरफ लौटा तब रास्ते में माँडेबास गाँव के ही सलीम, अलीजान, साजिद, आजम, अयान, आशिक, समीर, अहसान, शोएब, शावेज, गुड्डू और फय्याज ने उन सभी पर हमला कर दिया।

शिकायत कॉपी

शिकायतकर्ता सागर का आरोप है कि हमलावर पहले से तैयार बैठे थे जिन्होंने ईंट, पत्थर और डंडों का प्रयोग किया। आजम नाम के व्यक्ति पर फायरिंग का भी आरोप है। इस हमले के बाद पीड़ित बजरंग दल के सदस्य जान बचा कर भागे। अफरातफरी में सागर, ऋतिक यादव और युवराज यादव को चोटें आईं। शिकायत में पीड़ित ऋतिक दिव्यांग बताया गया है। सागर ने अपनी शिकायत में बताया, “ये हम लोगों को जान से मारने की नीयत रख रहे हैं ताकि हम बजरंग दल से अलग हो सकें।” दावा किया जा रहा है कि पुलिस को बजरंग दल के ही सदस्यों ने फोन कर के बुलाया था।

बजरंग दल के सदस्यों ने अपनी शिकायत में आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। आरोपितों पर IPC की धारा 147, 148, 149 और 307 के तहत केस दर्ज हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल के अन्य सदस्य थाने पहुँच गए थे। वहीँ इसी मामले में मुस्लिम पक्ष ने भी खुद को पीड़ित और बजरंग दल के सदस्यों को हमलावर बताया है। इन आरोपों के साथ इस्लाम नाम के शिकायतकर्ता ने बजरंग दल के सदस्यों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है।

सहारनपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच झगड़े की वजह DJ बजाने को ले कर शुरू हुआ विवाद है। यह गाना एक ट्रैक्टर पर बजाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया पत्थरबाजी आदि के सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस का दावा है कि दोनों पक्षों में से कोई भी चोटिल नहीं हुआ है। गाँव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और आगे की जाँच की जा रही है।

पहले ही हुए हैं हमले

ऑपइंडिया ने इस मामले में पीड़ित सागर यादव से बात की। सागर ने हमें बताया कि 1 माह पहले सलीम और अमीर ने उनकी पिटाई की थी जबकि घटना से 2 दिन पहले युवराज यादव को फय्याज ने साथियों सहित पीटा था। सागर यादव ने अपने गाँव के प्रधान तारिक को तमाम झगड़ों की जड़ बताते हुए बताया, “महीने भर पहले जब सलीम ने मेरी पिटाई की थी तब मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया थी। इस दौरान गाँव का प्रधान तारिक थाने आया और दुबारा झगड़ा न होने की अपनी गारंटी दे कर मामले में समझौता करवा दिया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया