आदिपुरुष में भगवान राम और हनुमान जी का गलत चित्रण…फिल्म रिलीज पर लगे बैन: दिल्ली कोर्ट में दायर हुई याचिका, लखनऊ में शिकायत दर्ज

आदिपुरुष के खिलाफ याचिका दायर

आदिपुरुष को रिलीज होने से रोकने के लिए दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर हुई है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में भगवान राम और भहवान हनुमान को गलत ढंग से दिखाया गया।

समाचारा एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली की एक अदालत में फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज पर रोक लगाने की माँग को लेकर याचिका दर्ज की गई है। याचिका में ये आरोप लगाया गया है कि भगवान राम और हनुमान को चमड़े की पट्टियाँ पहनाकर एक अनुचित और गलत कैरेक्टर में दिखाया गया। वहीं रावण का चित्रण भी गलत ढंग से किया गया है।

बता दें कि इससे पहले यूपी के लखनऊ में इस फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। कलाकारों और निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की माँग वकील प्रमोद पांडे ने की थी। उनकी माँग थी किं हिंदू देवी-देवताओं को गलत ढंग से कैरेक्टराइज करने के लिए फिल्म निर्माताओं के साथ कलाकारों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 153 ए के तहत केस होना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि आदिपुरुष का टीजर रिलीज होने के बाद से उसके बॉयकॉट की माँग सोशल मीडिया पर चल रही है। लोगों में इस बात का गुस्सा है कि 500 करोड़ में इतने घटिया वीएफएक्स वाली फिल्म को तैयार किया गया है। वहीं आरोप यह भी है कि आखिर कैसे फिल्म निर्माताओं ने राम भगवान और हनुमान जी का किरदार निभाने वाले कलाकारों को चमड़े की बेल्ट पहनाकर पेश किया। वहीं रावण के बालों के हेयरस्टाइल पर भी सवाल उठ रहे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया