दारू पार्टी, मंदिर में तोड़फोड़, शिवलिंग खंडित किया… अब ‘जय श्री राम’ के नारों के बीच आरोपित की मीट की दुकान पर चला बुलडोजर, पुलिस और केंद्रीय मंत्री भी थे मौजूद

बेगूसराय में ग्रामीणों ने बुलडोजर ले ढहाई आरोपित की दुकान (फोटो साभार: ETV)

बिहार के बेगूसराय जिले में भगवान भोलेनाथ के मंदिर में तोड़फोड़ कर शिवलिंग खण्डित करने की घटना सामने आई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि जावेद नामक युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है। इस बीच खबर है कि इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बुलडोज़र के जरिए आरोपित की दुकान ढहा दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला बेगूसराय के लाखो सहायक थाना क्षेत्र के खातोपुर चौक का है। मंदिर में तोड़फोड़ की घटना से ग्रामीणों में काफी गुस्सा है। इसको लेकर लोगों ने NH-31 जाम कर हँगामा भी किया था। लेकिन पुलिस आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई। इससे ग्रामीणों की नाराजगी बढ़ती चली गई।

दैनिक भास्कर ने रिपोर्ट में दावा किया है कि मंदिर टूटने की खबर फैलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी वहाँ पहुँचे थे। इसी दौरान कुछ ग्रामीण बुल्डोजर लेकर पहुँच गए और आरोपित की दुकान ढहा दी। बताया जा रहा है कि मंदिर के आसपास मीट की 10 दुकानें हैं। आरोपित की दुकान के अलावा कुछ अन्य दुकानों में भी तोड़फोड़ की खबर है।

वहीं बुलडोजर चलाए जाने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नजर आ रहे हैं। बुलडोजर के अलावा लोग हाथों से धक्का देकर भी दुकान हटाते नजर आ रहे हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह भी मौके पर पहुँचे। साथ ही ‘जय श्री राम’ के नारों के बीच वह लोगों से बात करते नजर आए।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, “मुस्लिमों ने मंदिर को खंडित करने की कोशिश की है। मैं तो कहूँगा कि क्या इसी के लिए देश का बँटवारा हुआ था? हिंदू हिंदुस्तान में रह गए। मुस्लिम पाकिस्तान चले गए। फिर आज मैं आज देश से अपील करना चाहता हूँ कि अब समय आ गया है, हिंदू जागो, उठो, देखो। हिंदुओं की सहिष्णुता को लाचारी न समझा जाए।”

बता दें कि 22 सितंबर को हुई इस घटना में जावेद के साथ ही निजाम नामक व्यक्ति का नाम भी सामने रहा है। कहा जा रहा है कि शाम के समय दोनों आरोपितों ने पहले शराब पी, फिर उन्होंने मंदिर के पास फोटो खिंचवाई। अगले दिन लोगों को शिवलिंग क्षतिग्रस्त हालत में मिला।

लोगों का कहना है कि जिस जगह मंदिर है उस इलाके में मुस्लिम आबादी है। लोगों का कहना है कि आसपास के लोग मंदिर परिसर में दारू शराब पीते हैं और मीट-मुर्गा खाकर उसके अवशेष मंदिर परिसर में फेंक दिए जाते हैं। शराब पीकर अक्सर कुछ लोग उपद्रव किया करते हैं।

विरोध कर रहे लोगों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश सरकार से भी सवाल किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में शराब पर पाबन्दी है, वहाँ दारुबाजी कैसे हो रही है। वहीं बिहार पुलिस ने इस मामले में सड़क जाम करने और विरोध प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने इसे उपद्रव बताते हुए 4 लोगों के हिरासत में होने की जानकारी दी। मामले में जाँच जारी है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया