‘लव मैरिज की तो अब्बा ने बना दिया बेवा, अब मेरी जान को खतरा’: औरंगजेब की बेटी ने SP से लगाई गुहार

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार के बेगूसराय जिले में 4 मार्च 2021 को मोहम्मद इम्तियाज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप उसके ससुर मोहम्मद औरंगजेब पर है। औरंगजेब की बेटी सादिया परवीन से इम्तियाज ने प्रेम विवाह किया था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इसी बात से नाराज औरंगजेब ने इस घटना को अंजाम दिया।

अब सादिया ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को आवेदन देते हुए अपने अब्बा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों और रिश्तेदारों के साथ एसपी के पास पहुँची सादिया ने अपनी जान को भी खतरा बताया। साथ ही कहा कि उसने तीन साल पहले इम्तियाज से प्रेम विवाह किया था, जिसके कारण उसकी हत्या की। उसने यह भी बताया कि पुलिस से नजदीकी के कारण उसके अब्बा अपराध कर बचते रहे हैं। यदि उसके अब्बा को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उसकी और परिवार के अन्य सदस्यों की भी हत्या हो सकती है।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया गाँव निवासी 28 वर्षीय इम्तियाज की हत्या तब की गई, जब वह सड़क किनारे एक गैराज में कुछ लोगों के साथ बैठा था। वह गाँव के ही सादिया को भगाकर दिल्ली ले गया था और वहीं उससे निकाह कर ली थी। लॉकडाउन में वह गाँव लौटा था। आरोपित ससुर सरकारी शिक्षक है।

इम्तियाज के भाई एजाज के ​हवाले से दैनिक भास्कर ने बताया है कि गाँव लौटने के बाद से औरंगजेब उसके भाई को धमकी दे रहा था। हत्या से कुछ दिन पहले ही दोनों के बीच विवाद हुआ था। उसने बताया कि गुरुवार को इम्तियाज अपने दोस्त रहमत की दुकान पर बैठा था। इसी दौरान उसका ससुर दो लोगों के साथ आया और फायरिंग करने लगा। सीने में गोली लगने से इम्तियाज की मौत हो गई। इम्तियाज और सादिया की एक 8 महीने की बेटी है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया