नंदीग्राम में लटकती मिली BJP कार्यकर्ता की लाश, परिजनों ने कहा- मिथुन की रैली में शामिल होने पर TMC के गुंडों ने कर दी हत्या

30 मार्च को सुवेंदु अधिकारी के लिए मिथुन ने किया था रोड शो

नंदीग्राम के एक नंबर ब्लाक में एक भाजपा कार्यकर्ता का फंदे से लटकता शव मिला। तृणमूल कॉन्ग्रेस पर उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगा है। डेबरा में भाजपा प्रत्याशी पूर्व आइपीएस अधिकारी भारती घोष का तृणमूल कार्यकर्ताओं ने घेराव किया। विधानसभा क्षेत्र में सियासी बवाल के आरोप लग रहे हैं। भारती घोष ने आरोप लगाया है कि TMC के गुंडे मतदाताओं को धमका रहे हैं।

इन सबके बीच 50 साल के भाजपा कार्यकर्ता की लाश मिलना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मृतक की बेटी ने आरोप लगाया है कि पिछले कुछ दिनों से TMC के गुंडों द्वारा उसके पिता को लगातार धमकियाँ दी जा रही थीं। ये वारदात नंदीग्राम के पूर्वी भकूटिया में हुई। मृत भाजपा कार्यकर्ता का नाम उदय दुबे है। परिजनों ने कहा है कि उन्होंने मार्च 30 को नंदीग्राम में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के रोड शो में हिस्सा लिया है, इसीलिए धमकियाँ मिल रही थीं।

जहाँ भाजपा नेताओं का कहना है कि TMC के गुंडों ने उदय दुबे को मार कर लटका दिया, वहीं तृणमूल ने भाजपा पर लाशों की राजनीति खेलने का आरोप मढ़ दिया। TMC का कहना है कि दुबे ने पारिवारिक समस्याओं की वजह से आत्महत्या की है। पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी। क्षेत्र में केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है।

https://twitter.com/CNNnews18/status/1377497670533677056?ref_src=twsrc%5Etfw

ये घटना तब सामने आई है, जब पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण की सीटों के लिए मतदान हो रहा है। नंदीग्राम राज्य की सबसे महत्वूर्ण सीट मानी जा रही है क्योंकि यहाँ से खुद ममता बनर्जी मैदान में हैं और TMC छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए अधिकारी परिवार की साख भी दाँव पर है। शुभेंदु अधिकारी हिंदुत्व और क्षेत्र से अपने परिवार के जुड़ाव के मुद्दे को लेकर जनता के बीच गए। 8 चरण के मतदान के नतीजे 2 मई को आने हैं।

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान से पहले ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि नंदीग्राम में परेशानी खड़ी करने और मतदाताओं को धमकाने के लिए दूसरे राज्यों से गुंडे आए हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में कार्रवाई करने की माँग की थी। ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि दूसरे राज्यों के गुंडे मतदाताओं को धमकाने के लिए नंदीग्राम में दाखिल हो गए हैं। इलाके के ग्रामीणों को भगाया जा रहा है। वे मतदाताओं को धमकाया जा रहा हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया