अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष के ख़िलाफ़ बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कानूनी कार्रवाई करते हुए 1.1 करोड़ रुपए का मानहानि का दावा किया है।
ऋचा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में इस संबंध में कल याचिका दायर करवाई। हालाँकि, कोर्ट ने आज इस याचिका को 7 अक्टूबर तक के लिए खारिज कर दिया। कोर्ट की तरफ से ऐसा उत्तरदाताओं (respondents) को नोटिस नहीं दिए जाने को लेकर किया गया है।
Bombay High Court defers the Rs 1.1 crores defamation suit filed by actor Richa Chadha against actor Payal Ghosh and others, in connection with the alleged sexual assault against actor Payal Ghosh, till 7th October as respondents were not served notices. pic.twitter.com/4csiutmxA0
— ANI (@ANI) October 6, 2020
गौरतलब है कि पिछले दिनों मीटू अभियान के तहत पायल घोष ने अनुराग कश्यप के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कई एक्ट्रेस का नाम इस मामले में उजागर किया था। उस समय उन्होंने अनुराग पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जब उन्होंने अनुराग की हरकतों का विरोध किया था तो उन्होंने उनसे कहा कि ये सब तो नॉर्मल बात है।
इसके अलावा पायल के मुताबिक कश्यप ने घोष से यह भी कहा था कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस उनके साथ बहुत सहज हैं। इस बातचीत को उजागर करते हुए पायल घोष ने ऋचा चड्ढा का नाम भी शामिल किया था और उसके बाद ही ऋचा चड्ढा ने एक्ट्रेस को कानूनी तरीकों से जवाब देने के लिए मानहानि की याचिका दायर की।
बताया जा रहा है सबसे पहले एक्ट्रेस ने 21 सितंबर को ही अपनी लीगल टीम की ओर से नोटिस जारी कर दिया था और लीगल कार्रवाई करने की बात कही थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने महिला आयोग में भी इस मामले की शिकायत की थी। ऋचा ने पायल को लीगल नोटिस भेजा था, मगर उनके स्टाफ ने उसे स्वीकार नहीं किया था, जिसके बाद ऋचा ने नोटिस की सॉफ्ट कॉपी एक्ट्रेस को मेल की थी।
अपने लीगल नोटिस में ऋचा ने लिखा था, “मैं हर महिला के लिए न्याय चाहती हूँ। लेकिन किसी भी महिला द्वारा उसकी आजादी का दुरुपयोग दूसरी महिलाओं के खिलाफ निराधार, बिना किसी वजूद के, झूठे और आधारहीन आरोप लगाने के लिए नहीं किया जा सकता।”
बता दें कि ऋचा ने पायल के अलावा कमाल आर खान और एक न्यूज चैनल पर भी मानहानि केस किया है। एक्ट्रेस का दावा है कि इन सभी ने कई आपत्तिजनक बयान दिए हैं, जिससे उनकी छवि को ठेस पहुँची है। ऋचा ने माँग की है कि सोशल मीडिया पर इस केस संबंधित उनके खिलाफ डाले गए वीडियो और बयानों को भी डिलीट करवाया जाए।
इस मामले पर सोमवार को बॉम्बे हाइकोर्ट के जज अनिल मेनन के समक्ष सुनवाई की गई थी। इस दौरान ऋचा चड्ढा के आरोपों पर एक्ट्रेस घोष की ओर से कोई भी कोर्ट में पेश नहीं हुआ। अब इस मामले पर 7 अक्टूबर को फिर से कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा और सभी दस्तावेज फिर से पेश करने होंगे।