कश्मीर के पुलवामा में पलटी गैर-स्थानीयों से भरी बस, 4 बिहारी मजदूरों की मौत, 28 घायल: पुलिस ने जाँच शुरू की

जम्मू-कश्मीर में बस दुर्घटना (साभार: टाइम्स नाऊ)

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार (18 मार्च 2023) की सुबह हुई एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य 28 लोग घायल हो गए। इस बस में बाहरी राज्यों के मजूदर सवार थे।

हादसे में मारे गए पीड़ितों की पहचान नसरुद्दीन अंसारी, राज करण दास, सलीम अली और कैसर आलम के रूप में हुई है। ये लोग बिहार के रहने वाले थे। वहीं, सभी घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ कुछ मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह दुर्घटना सुबह करीब 7:30 बजे हुई। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि तेज रफ्तार से जा रही यह बस एक डिवाइडर से टकरा गई और अपना नियंत्रण खो बैठी। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बारसू इलाके में नेशनल हाईवे-44 पर झेलम ब्रिज के पास राज्य सड़क परिवहन निगम की यह बस पलट गई।

हादसे में कुल 28 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 23 का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ की हालत बेहद गंभीर है। वहीं, पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जाँच शुरू कर दी है।

मृतकों की पहचान नसरुद्दीन अंसारी पुत्र इस्लाम अंसारी खैरावा टोला पकड़ी पश्चिमी चंपारण और राज करण दास पुत्र शिवू सिंघारी गोबिंदपुर किशनगंज, सलीम अली पुत्र मोहम्मद अलाउद्दीन निवासी कटिहार और कैशर आलम पुत्र शेओ मजाकुरुल निवासी कटिहार के रूप में हुई है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया