दिल्ली: भारी बारिश से गिरी CM हाउस की छत, सुरक्षित हैं अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल के घर की छत का एक हिस्सा भारी बारिश की वजह से गिर गया (फाइल फोटो, साभार: हिंदुस्तान टाइम्स)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास का एक हिस्सा पिछले हफ्ते शहर में भारी बारिश के बाद ढह गया। यह घर सिविल लाइंस स्थित फ्लैग स्टाफ रोड पर स्थित है। हालाँकि, इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है और मुख्यमंत्री केजरीवाल सुरक्षित हैं।

इस घटना के बाद 80 साल पुरानी इस इमारत का एमसीडी (MCD) ने सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। इस छत की मरम्मत हुई थी।

https://twitter.com/IndianExpress/status/1291644930197041154?ref_src=twsrc%5Etfw

एक अधिकारी के अनुसार, “कमरे का इस्तेमाल खुद सीएम द्वारा किया जाता है और पिछले महीनों में कई बैठकें आयोजित की गई हैं, खासकर महामारी के दौरान। शुक्र है कि घटना के समय कोई भी कमरे में नहीं था।”

रिपोर्ट्स के अनुसार, केजरीवाल के घर का यह सबसे अहम हिस्सा है। उन्होंने घर के एक हिस्से को अपना कार्यालय बना रखा था, जहाँ पर कई महत्वपूर्ण बैठकें भी आयोजित की जाती रही हैं।

केजरीवाल के घर में जब छत पर मरम्मत की जा रही थी, तो बगल के शौचालय की छत भी ढह गई। इसके बाद शौचालय की दीवार में दरारें और ईंटें ढीली होने लगीं। अधिकारियों ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अब नुकसान और घर की संरचनात्मक सुरक्षा का आकलन कर रहे हैं, और एक रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही प्रस्तुत की जाएगी।

बताया जा रहा है कि जिस घर में अभी मुख्यमंत्री केजरीवाल रह रहे हैं, उसे 1942 मे बनवाया गया था और इसके किसी ना किसी हिस्से में मरम्मत का कार्य चलता ही रहता है। इससे पहले, पूर्व डिप्टी स्पीकर अमरीश सिंह गौतम को यह घर आवंटित किया गया था। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित अपने कार्यकाल के दौरान मोतीलाल नेहरू मार्ग पर रहीं। केजरीवाल 1942 में बने इस घर में 2015 में अपने दूसरे कार्यकाल में चले गए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया