‘मुश्किल में सलमान खान को रोकने वाला अधिकारी’: CISF ने मीडिया रिपोर्टों को बताया झूठा

सलमान खान को रोकने वाले अधिकारी को लेकर किए जा रहे दावे को CISF ने नकारा

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें एक CISF अधिकारी को अभिनेता सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकते हुए देखा गया था। अधिकारी ने नियम का पालन करते हुए सलमान खान को एयरपोर्ट के सिक्योरिटी चेक वाले दरवाजे से अंदर जाने के लिए कहा था। लोगों ने अपना कर्तव्य निभाने के लिए इस अधिकारी की तारीफ की थी।

इसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि इस घटना के बाद इस अधिकारी की मुश्किलें बढ़ गईं है। सीआईएसएफ ने ऐसी रिपोर्टों को गलत बताया है।

https://twitter.com/CISFHQrs/status/1430103757358915588?ref_src=twsrc%5Etfw

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस CISF अधिकारी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। कहा गया था कि अधिकारी के खिलाफ इस घटना को लेकर एक मीडिया संस्थान से बात करने के लिए कार्रवाई की गई है। सीआईएसएफ ने ट्वीट कर इन सूचनाओं को गलत करार दिया है।

https://twitter.com/MeghUpdates/status/1428778678553505796?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि सलमान खान फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के लिए रूस जा रहे थे। एयरपोर्ट के इंट्रेंस पर जाने के दौरान जब वे सिक्योरिटी चेक स्किप कर रहे थे तो उक्त CISF जवान ने उन्हें रोका था। उक्त CISF जवान की पहचान ASI सोमनाथ मोहंती के रूप में हुई है। सलमान खान के करीबियों का कहना है कि अभिनेता ने फैंस और फोटोग्राफरों से बचने के लिए ऐसा किया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा था कि सेलेब्रिटी हों या नेता, उन्हें नियम का पालन करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि मीडिया रिपोर्टों के दावे के आधार पर हमने भी शुरुआती खबरें बनाई थी। सीआईएसएफ के हवाले से जानकारी आने के बाद सूचनाओं को अपडेट कर दिया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया