कॉन्ग्रेस नेता के बेटे की शादी, सोशल डिस्टेंसिंग चूल्हे में… लोग पूछ रहे – नियम सिर्फ जनता के लिए?

कर्नाटक में कॉन्ग्रेस नेता के बेटे की शादी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियाँ

कोरोना काल में जब भीड़-भाड़ से बचने की सलाह लगातार लोगों को दी जा रही है, ऐसे में शादी समारोह में शामिल होना खतरे को न्यौता देने जैसा है। समूचे देश में शादियों के समारोह को टाला जा रहा है। लेकिन, कर्नाटक में एक बार फिर से ऐसा मामला सामने आया है, जहाँ पर वीवीआईपी शादी हुई है और नियम-कायदे-कानून को ताक पर रखा गया।

https://twitter.com/TimesNow/status/1272451551525613569?ref_src=twsrc%5Etfw

यह शादी थी कॉन्ग्रेस नेता परमेश्वर नाइक के बेटे की। इस विवाह समारोह का आयोजन दावणगेरे के हागीरबोमनहल्ली में किया गया था। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियाँ उड़ाई गई। न तो किसी के चेहरे पर मास्क था और न ही किसी प्रकार की सरकारी गाइडलाइन्स का पालन किया गया।

https://twitter.com/NewsRaghav/status/1272456515845160960?ref_src=twsrc%5Etfw

वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि सैकड़ों की संख्या में लोग इस विवाह समारोह में शामिल हुए थे। जबकि सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक शादी समारोह में 50 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति है।

https://twitter.com/path2shah/status/1272453782345969670?ref_src=twsrc%5Etfw

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में इस तरह की लापरवाही बड़े खतरे को निमंत्रण दे रही है। इस शादी में बड़े-बड़े कॉन्ग्रेसी नेता भी शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक कॉन्ग्रेस नेता परमेश्वर नाइक के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी चल रही है।

इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम और कॉन्ग्रेस नेता सिद्धारमैया के साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर और कॉन्ग्रेस नेता प्रियांक खड़गे भी शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु के भी शामिल होने की खबर है।

https://twitter.com/anusharavi10/status/1272461190363414528?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे की शादी हुई थी। इस दौरान भी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के कायदों का ख्याल नहीं रखा गया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया