अब बिहार में काॅलगर्ल के लिए संपर्क का चला विज्ञापन, डिस्प्ले होते ही लगी भीड़: पटना रेलवे स्टेशन पर चलने लगा था पॉर्न वीडियो

भागलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर चला वेश्यावृत्ति का विज्ञापन (चित्र साभार- वायरल वीडियो स्क्रीन शॉट)

कुछ दिनों पहले पटना रेलवे स्टेशन पर ब्लू फिल्म चलने के बाद बिहार को वैश्विक सुर्खियाँ मिली थी। अब प्रदेश बीच चैराहे काॅलगर्ल से संपर्क का विज्ञापन चलाने को लेकर चर्चा में है। यह घटना भागलपुर की है। रिपोर्टों के मुताबिक भागलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर आंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है। इस जगह को आंबेडकर चौक भी कहते हैं। यही लगे डिस्प्ले बोर्ड पर यह विज्ञापन कई मिनटों तक चलता रहा।

घटना सोमवार (17 अप्रैल 2023) की है। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। पुलिस ने मामले की जाँच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भागलपुर जंक्शन के बाहर आंबेडकर चौक पर एक LED डिस्प्ले लगा हुआ है। इस पर विज्ञापन चलते रहते हैं। सोमवार को इसी LED पर वेश्यावृत्ति का एक विज्ञापन प्रसारित होने लगा। स्क्रॉल हो रहे इस प्रचार में लिखा था, “र$डी का लिए यहाँ सम्पर्क करा।”

बताया जा रहा है कि इस बोर्ड को चलाने का जिम्मा जीवन जागृति सोसायटी नामक संस्था के पास था। यह मैसेज डिस्प्ले पर लगभग 10 मिनट तक चला। इस दौरान यहाँ लोगों को भीड़ लगा गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। बोर्ड को उतरवा दिया गया है। डिप्टी SP अजय चौधरी के मुताबिक इस घटना के पीछे तकनीकी कारण हैं। मामले की जाँच में पुलिस टेक्नीशियन की भी मदद ले रही है।

पटना जंक्शन पर चली थी अश्लील वीडियो

गौरतलब है कि इसी साल मार्च में पटना रेलवे स्टेशन पर लगे डिस्प्ले में अश्लील वीडियो चलने लगी थी। 3 मिनट चलने के बाद रेलवे प्रशासन ने इसे बंद करवाया था। मामले में FIR दर्ज की गई थी और इसके लिए जिम्मेदार एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन को ब्लैक लिस्टेड करते हुए उस पर जुर्माना भी ठोंका गया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया