Friday, March 29, 2024
Homeदेश-समाजबिहार का रेलवे जंक्शन, दर्जनों टीवी स्क्रीन्स, अचानक चलने लगा पॉर्न वीडियो: प्लेटफॉर्म पर...

बिहार का रेलवे जंक्शन, दर्जनों टीवी स्क्रीन्स, अचानक चलने लगा पॉर्न वीडियो: प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के लिए इंतजार कर रहे थे यात्री, FIR दर्ज

घटना पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 10 की है। जहाँ, लगे दर्जनों टीवी स्क्रीन पर अचानक ही पॉर्न फिल्म चल गई। वीडियो चलने के बाद यात्रियों ने रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को मामले की जानकारी दी।

बिहार की राजधानी पटना में रेलवे स्टेशन पर लगे टीवी स्क्रीन्स पर पॉर्न फिल्म चलने का मामला सामने आया है। घटना के समय प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे। वीडियो करीब 3 मिनट तक चलता रहा। लोगों की शिकायत के बाद रेलवे प्रशासन होश में आया और इसे बंद किया गया। फिलहाल इस मामले में FIR दर्ज कर जाँच शुरू की गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 10 की है। जहाँ, लगे दर्जनों टीवी स्क्रीन पर अचानक ही पॉर्न फिल्म चल गई। वीडियो चलने के बाद यात्रियों ने रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को मामले की जानकारी दी। इसके बाद सुरक्षा बलों और रेलवे प्रशासन ने टीवी पर वीडियो चलाने वाली एजेंसी ‘दत्ता कम्युनिकेशन’ से संपर्क कर वीडियो को बंद करने के लिए कहा। तब कहीं जाकर यह वीडियो हटाया गया।

कैसे चली पॉर्न फिल्म

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पटना रेलवे स्टेशन पर विज्ञापन एवं सूचनाओं के प्रसारण की जिम्मेदारी दत्ता कम्युनिकेशन नामक कंपनी को दी गई थी। इस कंपनी को टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन दिखाना था। लेकिन, उस वक्त कंपनी के कर्मचारी पॉर्न वीडियो देख रहे थे। यही वीडियो रेलवे स्टेशन पर लगे टीवी स्क्रीन पर भी प्ले हो गया। इससे पहले कि कर्मचारी कुछ भी समझ पाते, पॉर्न वीडियो चलने की इस घटना से पटना रेलवे स्टेशन और रेलवे विभाग में हड़कंप मच चुका था।

मामला संज्ञान में आने के बाद रेलवे के आला अधिकारी एक्शन में आ गए। रेलवे ने पॉर्न चलाने वाली कंपनी दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। यही नहीं, रेलवे ने इस कंपनी को ब्लैक लिस्ट करते हुए जुर्माना भी लगाया है। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि रेलवे स्टेशन की टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन चलाने के लिए दत्ता कम्युनिकेशन के साथ किया करार भी तोड़ दिया है।

इस मामले में FIR होने के बाद जहाँ एक ओर पुलिस इसकी जाँच करेगी। वहीं, रेलवे विभाग भी अपनी ओर से जाँच कराने की बात कह रहा है। वहीं, अधिकारियों के बीच इस बात को लेकर भी चर्चा है कि पॉर्न वीडियो सिर्फ प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर ही कैसे चला?

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गोरखनाख बाबा का आशीर्वाद’: जिन पर मुख्तार अंसारी ने चलवाई थी 400 राउंड गोलियाँ-मरने के बाद कटवा ली थी शिखा… उनके घर माफिया की...

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसके द्वारा सताए गए लोग अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। भाजपा के पूर्व विधायक कृष्णानंदके परिवार ने तो आतिशबाजी भी की।

आयकर विभाग ने कॉन्ग्रेस को ₹1700 करोड़ का नोटिस थमाया, दिल्ली हाई कोर्ट ने भी खारिज कर दी थी पार्टी की याचिका: टैक्स असेसमेंट...

आयकर विभाग ने कॉन्ग्रेस को ₹1700 करोड़ का रिकवरी नोटिस भेजा है। यह नोटिस वर्ष 2017-18 से लेकर 2020-21 के लिए भेजा गया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe