…जब इलाके में मास्क की कमी हुई तो सिलाई मशीन लेकर खुद मास्क बनाने जुट गईं BJP विधायक कमलेश

घर पर ही मास्क बना रहीं महिला विधायक कमलेश (साभार-दैनिक जागरण)

कोरोना की महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है। वहीं भारत में घोषित लॉकडाउन के बाद हर कोई कोरोना के खिलाफ जंग छेड़े हुए है। यही कारण है कि हर एक भारतीय नागरिक किसी न किसी तरह इस लड़ाई में भारत सरकार की मदद करना चाहता है। कोई अपने घरों में रहकर तो कोई अपनी जान की परवाह किए बिना घरों से बाहर निकलकर। कुछ ऐसा ही और दूसरों को भी प्रेरणा देने वाली तस्वीर देश के छोटे से राज्य हिमाचल प्रदेश से आई, जहाँ देश में घोषित लॉकडाउन के बीच मास्क की कमी होने पर हिमाचल की एक महिला विधायक घर में ही सिलाई मशीन लेकर मास्क बनाने में जुट गईं।

https://twitter.com/RattanSinghPal/status/1243200838547324928?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के बाद देश का हर एक नागरिक कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए तैयार है। इसी का परिणाम हिमाचल प्रदेश में देखने को मिला। दरअसल हिमाचल प्रदेश के भोरंज विधानसभा से कमलेश कुमारी विधायक हैं, जोकि इन दिनों लॉकडाउन के बीच अपने घर पर ही सिलाई मशीन से लोगों के लिए मास्क बनाने में जुटी हुई हैं। कमलेश कुमारी बताती हैं कि लॉकडाउन की घोषणा के बाद हर कोई घर में सेनेटाइजर लाने के लिए और मुँह पर मास्क लगाने के लिए बाजारों में भीड़ लगाए हुए था। इसी बीच बाजार से मास्क समाप्त हो गए। मैंने देखा कि इलाके के अधिकांश लोग बिना मास्क लगाए ही घूम रहे थे।

कमलेश आगे बताती हैं कि जब वो मास्क के बिना लोगों को बाहर घूमते देखीं तो मन बनाया कि इनके लिए घर पर ही मास्क बनाएँगी और इसी के साथ वो अपने काम में जुट गईं। जैसे-जैसे वो मास्क बनाती गईं, वैसे-वैसे पास के पुलिस प्रशासन और क्षेत्र की जनता को बाँटती भी गईं। साथ ही महिला विधायक अपने प्रयासों से लोगों को सेनेटाइजर भी उपलब्ध करवा रही हैं। इसके बाद भी बहुत से लोगों के पास मास्क नहीं हैं, जिस पर विधायक ने समाजसेवियों और सामाजिक संस्थाओं से आह्वान किया कि वह सरकार की अपील का पालन करें और कोरोना के खिलाफ इस जंग में लोगों की हर संभव मदद करें। वहीं महिला विधायक को घर में लोगों के लिए मास्क बनाता देख बहुत से लोग प्रेरणा ले रहे हैं और अपने बचाव के लिए खुद ही मास्क बना रहे हैं।

भाजपा विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि एक भूल के कारण पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है। ऐसे समय में हमें सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए लॉकडाउन को दौरान अपने घरों में ही रहना चाहिए। इस समय यही सहयोग सबसे बड़ी देशभक्ति होगी। साथ ही इस महामारी से घबराकर भाग-दौड़ कर रहे लोगों से उन्होंने कहा कि वह धैर्य रखें और अफवाहों पर ध्यान न देकर पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें। इतना ही नहीं महिला विधायक ने एक माह का वेतन भी राहत कोष को दिया है। आपको बता दें कि विधायक कमलेश कुमारी जिला परिषद सदस्य और पंचायत प्रधान भी रह चुकी हैं। 

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया