पानीपत में गाय का सिर काटकर ले भागे हत्यारे, लोगों में रोष, अपराधियों की पहचान के लिए CCTV फुटेज खँगालेगी पुलिस

पानीपत में गाय का सिर कटा शव मिलने से लोगों में रोष, (साभार: दैनिक भास्कर)

हरियाणा के पानीपत से गौहत्या की घटना सामने आई है। यहाँ एक गाय का सिर कटा शव मिलने से लोगों में काफी रोष है। गौहत्या की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में गौशाला के सेवादार व गौभक्त घटनास्थल पर पहुँचे। इसके बाद सेक्टर-29 थाना पुलिस भी मौके पर पहुँची।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, गौशाला प्रधान हरपाल सिंह ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सेक्टर-29 थाने में केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि लोगों ने काफी देर तक गाय का सिर ढूँढने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला। गाय के शव को पोस्टमार्टम के लिए पशु अस्पताल भेज दिया गया है।

सेक्टर-29 थाना पुलिस ने बताया कि मौके से गाय के शव के अलावा कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। आरोपितों को पकड़ने के लिए आसपास की फैक्ट्रियों में लगे CCTV कैमरों की जाँच की जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, गौशाला प्रधान हरपाल सिंह ने बताया कि सोमवार (25 अक्टूबर, 2021) की सुबह गाँव नांगलखेड़ी निवासी विनोद वर्मा ने सूचना दी कि सेक्टर-19 के पार्ट-2 स्थित चौराहे पर एक गौवंश का सिर कटा शव पड़ा है। शव के साथ काफी खून बिखरा हुआ था। उन्होंने बताया किसी तेजधार हथियार से गौवंश का सिर काटा गया है।

गाय की नाक में रस्सी डाली-पैर बाँधा, सिर पर हथौड़े के वार से कर दी हत्या

गौरतलब है कि हाल ही में पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित एक अवैध बूचड़खाने में जिंदा गायों की नाक के अंदर रस्सी डालकर और पैरों को बाँधकर सिर पर हथौड़े से वार करके उनकी हत्या करने वाले 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि जब उन्होंने दबिश दी उस समय आरोपितों ने तीन गायों के सिर पर हथौड़े से वार करके उन्हें मार दिया था। एक गाय अधमरी हालत में बेसुध जमीन पर पड़ी थी, जबकि चार को उन्होंने बचा लिया। पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद गायों को पशु अस्पताल पहुँचाया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया