Monday, November 11, 2024
Homeदेश-समाजगाय की नाक में रस्सी डाली-पैर बाँधा, सिर पर हथौड़े के वार से कर...

गाय की नाक में रस्सी डाली-पैर बाँधा, सिर पर हथौड़े के वार से कर दी हत्या: पंजाब में कंकाल का 20 फीट ऊँचा ढेर मिला

पुलिस ने बताया कि जब उन्होंने दबिश दी उस समय आरोपितों ने तीन गायों के सिर पर हथौड़े से वार करके उन्हें मार दिया था। एक गाय अधमरी हालत में बेसुध जमीन पर पड़ी थी, जबकि चार को उन्होंने बचा लिया।

पंजाब के गुरदासपुर जिले से दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ स्थित एक अवैध बूचड़खाने में जिंदा गायों की नाक के अंदर रस्सी डालकर और पैरों को बाँधकर सिर पर हथौड़े से वार करके उनकी हत्या करने वाले 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर​ लिया है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने सोमवार (11 अक्टूबर 2021) रात डेढ़ बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक ऑपरेशन चलाकर धारीवाल के गाँव कल्याणपुर व बदेशा गाँव के बीच चल रहे अवैध बूचड़खाने से 11 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। इन सभी पर आरोप है कि ये जिंदा गायों को मार रहे थे।

पुलिस ने बताया कि जब उन्होंने दबिश दी उस समय आरोपितों ने तीन गायों के सिर पर हथौड़े से वार करके उन्हें मार दिया था। एक गाय अधमरी हालत में बेसुध जमीन पर पड़ी थी, जबकि चार को उन्होंने बचा लिया। पुलिस ने सभी आरोपितों गिरफ्तार करने के बाद गायों को पशु अस्पताल पहुँचाया। वहीं, मृत गायों का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने हड्डारोड़ी के मास्टरमाइंड नियामत मसीह निवासी तरीजा नगर, रवि निवासी चक्क दीपेवाल (धारीवाल), विक्की पुत्र जैमस मसीह निवासी तरीजा नगर, रवि पुत्र नियामत मसीह तरीजा नगर, थामस मसीह पुत्र जैमस मसीह, जैसम मसीह पुत्र कुन्नण मसीह, जोनी पुत्र हैपी, तरीजा नगर, बलकार मसीह पुत्र सरदार मसीह तरीजा नगर, वसीक, नासक और तनवीर निवासी ननौटा, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि मास्टर माइंड नियामत मसीह लंबे समय से यहाँ पर गायों को मारकर उनके मांस बेच रहा था। यहाँ जानवरों के कंकालों का 20 फीट ऊँचा ढेर मिला है।

वहीं, एसएसपी गुरदासपुर डॉ. नानक सिंह का कहना है कि इस मामले से जुड़े सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें आगे होने वाले अहम खुलासे से भी अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोग गायों को गाँव कल्याणपुर में ले जाकर वहाँ उनकी हत्या करके कच्चा मास पैकेट में बंद करके अन्य स्थानों में बेचते हैं। इसके बाद डीएसपी राजेश कक्कड़, उनकी टीम सहित भारी पुलिस फोर्स ने रात को ऑपरेशन शुरू किया। सुबह 5 बजे तक कार्रवाई में पुलिस ने बड़ी संख्या में जिंदा व घायल गायें बरामद कीं। साथ ही गायों के कटे हुए अंग भी बरामद किए गए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

साकेत गोखले ने जहाँ बंद करवाया जागरण, वहाँ भजनों के बिना हुई आरती, भंडारा में भी आने से डर रहे थे स्थानीय: ऑपइंडिया से...

दिल्ली में जहाँ TMC सांसद साकेत गोखले ने रुकवाया दुर्गा जागरण, वहाँ के हिन्दुओं ने कहा कि अगर आज चुप रहे तो कल रोकी जाएगी होली और दीवाली भी।

स्विट्जरलैंड में 1 जनवरी से नहीं पहन सकेंगे बुर्का-नकाब, मुँह ढकने पर देना पड़ेगा 97000 रुपए तक जुर्माना: नया कानून बना, जानें क्या होंगे...

ये कानून स्विस संसद के निचले सदन में 151-29 वोट से पारित हुआ है। स्विट्जरलैंड में इस कानून को 1 जनवरी 2025 से लागू किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -