‘AAP नेता मोहम्मद अतहर: DCP अमित शर्मा और रतनलाल पर हमला करने वाली भीड़ का अगुआ’

दंगाई भीड़ ने DCP पर किया था पथराव, वीडियो वायरल

गत दिनों दिल्‍ली में हुई हिंसा के बाद नए वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आ रहे हैं। इन वीडियो में बुर्का और टोपी पहने हुए भीड़ को पुलिस पर पत्थरबाजी करते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि शायद इन्हीं में से किसी एक पत्थरबाजी में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल ने अपनी जान गँवाई होगी।

ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जिसमें एक बड़ी भीड़ डीसीपी (DCP) पर पथराव करती हुई नजर आ रही है। दिल्‍ली पुलिस ने भी इस वीडियो को सही करार दिया है। यह वीडियो 24 फरवरी का बताया जा रहा है, जिसमें भीड़ पुलिस पर पथराव करती हुई देखी जा रही है। वीडियो चांदबाग़ का बताया जा रहा है। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि यह वही जगह है जहाँ दिल्‍ली पुलिस के हेड कांस्‍टेबल रतन लाल को मारा गया था।

वीडियो में स्पष्ट देख सकते हैं कि डीसीपी अमित शर्मा भीड़ के बीच फँसे हुए हैं, जिसके बाद कई पुलिसकर्मी वहाँ पहुँचते हैं और वो डीसीपी अमित शर्मा को पत्थरबाजों और भीड़ के चंगुल से बचाते हैं। चाँद बाग हिंसा में एसीपी अनुज भी घायल हुए थे।

इस वीडियो में भीड़ द्वारा चाँद बाग इलाके में डीसीपी अमित शर्मा के साथ की गई मारपीट साफ देखी जा सकती है। यह वीडियो 24 फरवरी का है, जिसमें भीड़, डीसीपी अमित शर्मा को बुरी तरह से पीटते हुए नजर आ रही है और पुलिस पर पत्थरबाजी कर रही है।

https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1235463890885947392?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी शेयर करते हुए लिखा है- “ये हैं मोहम्मद अथर (मोहम्मद अतहर), आम आदमी पार्टी चाँदबाग का नेता। DCP अमित शर्मा पर जानलेवा हमला व कॉन्सटेबल रतनलाल जी की हत्या करने वाली भीड़ को यही लाया था। पहली फ़ोटो में इसके व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा है- ‘मोदी योगी खूनी है।’ जनता कह रही हैं इसको भगाने में दुर्गेश पाठक और संजय सिंह शामिल है।”

दिल्ली पुलिस के एसीपी अनुज की ओर से इस वीडियो के बारे में कहा गया है कि यह घटना 24 तारीख की है। उन्होंने कहा कि वजीराबाद रोड पर अचानक भीड़ पहुँच गई थी, इसके बाद वो निजी साधन से यमुना विहार गए जहाँ डीसीपी बेहोश होकर डिवाइडर के पास गिरे हुए थे। एसीपी ने कहा कि उस भीड़ में सब दंगाई थे।

गौरतलब है कि दिल्ली हिंसा को लेकर पुलिस ने अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया और एफआईआर दर्ज की है। पुलिस उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई संवेदनशील इलाकों पर बराबर निगरानी कर रही है। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने मोहम्मद शाहरुख नाम के उस लड़के को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसकी आठ राउंड फायरिंग के बाद पुलिसकर्मी दीपक दहिया पर पिस्टल ताने हुए फोटो सामने आई थी। पुलिस ने उसे शामली से गिरफ्तार किया था।शाहरुख के पिता पर ड्रग पैडलर होने का केस चल रहा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया