Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाज'AAP नेता मोहम्मद अतहर: DCP अमित शर्मा और रतनलाल पर हमला करने वाली भीड़...

‘AAP नेता मोहम्मद अतहर: DCP अमित शर्मा और रतनलाल पर हमला करने वाली भीड़ का अगुआ’

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी शेयर करते हुए लिखा है- "ये हैं मोहम्मद अथर (मोहम्मद अतहर), आम आदमी पार्टी चाँदबाग का नेता। DCP अमित शर्मा पर जानलेवा हमला व कॉन्सटेबल रतनलाल जी की हत्या करने वाली भीड़ को यही लाया था।

गत दिनों दिल्‍ली में हुई हिंसा के बाद नए वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आ रहे हैं। इन वीडियो में बुर्का और टोपी पहने हुए भीड़ को पुलिस पर पत्थरबाजी करते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि शायद इन्हीं में से किसी एक पत्थरबाजी में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल ने अपनी जान गँवाई होगी।

ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जिसमें एक बड़ी भीड़ डीसीपी (DCP) पर पथराव करती हुई नजर आ रही है। दिल्‍ली पुलिस ने भी इस वीडियो को सही करार दिया है। यह वीडियो 24 फरवरी का बताया जा रहा है, जिसमें भीड़ पुलिस पर पथराव करती हुई देखी जा रही है। वीडियो चांदबाग़ का बताया जा रहा है। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि यह वही जगह है जहाँ दिल्‍ली पुलिस के हेड कांस्‍टेबल रतन लाल को मारा गया था।

वीडियो में स्पष्ट देख सकते हैं कि डीसीपी अमित शर्मा भीड़ के बीच फँसे हुए हैं, जिसके बाद कई पुलिसकर्मी वहाँ पहुँचते हैं और वो डीसीपी अमित शर्मा को पत्थरबाजों और भीड़ के चंगुल से बचाते हैं। चाँद बाग हिंसा में एसीपी अनुज भी घायल हुए थे।

इस वीडियो में भीड़ द्वारा चाँद बाग इलाके में डीसीपी अमित शर्मा के साथ की गई मारपीट साफ देखी जा सकती है। यह वीडियो 24 फरवरी का है, जिसमें भीड़, डीसीपी अमित शर्मा को बुरी तरह से पीटते हुए नजर आ रही है और पुलिस पर पत्थरबाजी कर रही है।

वहीं, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी शेयर करते हुए लिखा है- “ये हैं मोहम्मद अथर (मोहम्मद अतहर), आम आदमी पार्टी चाँदबाग का नेता। DCP अमित शर्मा पर जानलेवा हमला व कॉन्सटेबल रतनलाल जी की हत्या करने वाली भीड़ को यही लाया था। पहली फ़ोटो में इसके व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा है- ‘मोदी योगी खूनी है।’ जनता कह रही हैं इसको भगाने में दुर्गेश पाठक और संजय सिंह शामिल है।”

दिल्ली पुलिस के एसीपी अनुज की ओर से इस वीडियो के बारे में कहा गया है कि यह घटना 24 तारीख की है। उन्होंने कहा कि वजीराबाद रोड पर अचानक भीड़ पहुँच गई थी, इसके बाद वो निजी साधन से यमुना विहार गए जहाँ डीसीपी बेहोश होकर डिवाइडर के पास गिरे हुए थे। एसीपी ने कहा कि उस भीड़ में सब दंगाई थे।

गौरतलब है कि दिल्ली हिंसा को लेकर पुलिस ने अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया और एफआईआर दर्ज की है। पुलिस उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई संवेदनशील इलाकों पर बराबर निगरानी कर रही है। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने मोहम्मद शाहरुख नाम के उस लड़के को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसकी आठ राउंड फायरिंग के बाद पुलिसकर्मी दीपक दहिया पर पिस्टल ताने हुए फोटो सामने आई थी। पुलिस ने उसे शामली से गिरफ्तार किया था।शाहरुख के पिता पर ड्रग पैडलर होने का केस चल रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -