‘हीरो मोटोकॉर्प’ के चेयरमैन पवन मुंजाल पर कार्रवाई,  ED ने जब्त की ₹25 करोड़ की संपत्ति: ये है मामला

ईडी ने की हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन कांत मुंजाल की 24.95 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त (फोटो साभार: पवन कांत मुंजाल फेसबुक अकाउंट)

दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में बड़ी कंपनी ‘हीरो मोटोकॉर्प’ के सीएमडी और चेयरमैन पवन कांत मुंजाल की लगभग 24.95 करोड़ की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जब्त की है। ईडी ने शुक्रवार (10 नवंबर, 2023) को मुंजाल की दिल्ली की इन तीन अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया है।

उन पर ये कार्रवाई मनी लॉन्डरिंग की जाँच को लेकर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA), 2002 के तहत की गई है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद हीरो मोटोकॉर्म के शेयरों में गिरावट देखी गई है। ईडी के मुताबिक जब्ती और कुर्की का कुल मूल्य लगभग 50 करोड़ रुपए है।

गौरतलब है कि ईडी ने अगस्त में मुंजाल और उनकी कंपनियों के खिलाफ पीएमएलए मामला दर्ज करने के बाद छापेमारी की थी। ये मामला राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद दायर किया गया था।

इसमें पवन कांत मुंजाल पर अवैध तौर से भारत से विदेशी मुद्रा ले जाने का आरोप लगाया गया था। ईडी ने कहा, “अभियोजन पक्ष की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 54 करोड़ रुपए के बराबर विदेशी मुद्रा अवैध तरीके से भारत से बाहर ले जाई गई थी।”

बता दें की ईडी की इस कार्रवाई के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। इनमें 70 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। गौरतलब है कि दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में बड़ी कंपनी ‘हीरो मोटोकॉर्प’ के साल 2022 में 1000 करोड़ रुपए के फर्जी खर्च पकड़े गए थे।

गौरतलब है कि आयकर विभाग की छापेमारी (IT Raid) के बाद ये खुलासा हुआ था। इसके अलावा IT विभाग ने 100 करोड़ रुपए की अतिरिक्त गड़बड़ियाँ भी पकड़ी थी। इनमें दिल्ली के एक फार्महाउस के लिए किए गए ट्रांजैक्शन भी शामिल थे। आईटी विभाग ने बुधवार (23 मार्च, 2022) को इसे लेकर उनके कई ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया