Monday, October 7, 2024
Homeदेश-समाज 'हीरो मोटोकॉर्प' के चेयरमैन पवन मुंजाल पर कार्रवाई,  ED ने जब्त की ₹25 करोड़ की...

 ‘हीरो मोटोकॉर्प’ के चेयरमैन पवन मुंजाल पर कार्रवाई,  ED ने जब्त की ₹25 करोड़ की संपत्ति: ये है मामला 

ईडी की इस कार्रवाई के बाद हीरो मोटोकॉर्म के शेयरों में गिरावट देखी गई है। ईडी के मुताबिक जब्ती और कुर्की का कुल मूल्य लगभग 50 करोड़ रुपए है।

दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में बड़ी कंपनी ‘हीरो मोटोकॉर्प’ के सीएमडी और चेयरमैन पवन कांत मुंजाल की लगभग 24.95 करोड़ की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जब्त की है। ईडी ने शुक्रवार (10 नवंबर, 2023) को मुंजाल की दिल्ली की इन तीन अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया है।

उन पर ये कार्रवाई मनी लॉन्डरिंग की जाँच को लेकर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA), 2002 के तहत की गई है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद हीरो मोटोकॉर्म के शेयरों में गिरावट देखी गई है। ईडी के मुताबिक जब्ती और कुर्की का कुल मूल्य लगभग 50 करोड़ रुपए है।

गौरतलब है कि ईडी ने अगस्त में मुंजाल और उनकी कंपनियों के खिलाफ पीएमएलए मामला दर्ज करने के बाद छापेमारी की थी। ये मामला राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद दायर किया गया था।

इसमें पवन कांत मुंजाल पर अवैध तौर से भारत से विदेशी मुद्रा ले जाने का आरोप लगाया गया था। ईडी ने कहा, “अभियोजन पक्ष की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 54 करोड़ रुपए के बराबर विदेशी मुद्रा अवैध तरीके से भारत से बाहर ले जाई गई थी।”

बता दें की ईडी की इस कार्रवाई के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। इनमें 70 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। गौरतलब है कि दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में बड़ी कंपनी ‘हीरो मोटोकॉर्प’ के साल 2022 में 1000 करोड़ रुपए के फर्जी खर्च पकड़े गए थे।

गौरतलब है कि आयकर विभाग की छापेमारी (IT Raid) के बाद ये खुलासा हुआ था। इसके अलावा IT विभाग ने 100 करोड़ रुपए की अतिरिक्त गड़बड़ियाँ भी पकड़ी थी। इनमें दिल्ली के एक फार्महाउस के लिए किए गए ट्रांजैक्शन भी शामिल थे। आईटी विभाग ने बुधवार (23 मार्च, 2022) को इसे लेकर उनके कई ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केरल के सोना तस्करों की ‘पहचान’ सत्ताधारी विधायक ने बताई, कहा- ज्यादातर मुस्लिम, जारी हो फतवा: बताया- हज से लौटते समय कुरान में गोल्ड...

जलील ने एक मौलवी पर सोना तस्करी का आरोप लगाते हुए कहा कि वह हज यात्रा से लौटते समय कुरान में छिपाकर सोना लाया था, हालाँकि उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

क्या बिहार में ईसाई धर्मांतरण पर सवाल उठाना है गुनाह, क्या दुर्दांत अपराधी है मिथुन मिश्रा जो हथकड़ी में जकड़ा: सुशासन पर बाढ़ ही...

मिथुन मिश्रा ने कुछ दिन पहले अपने चैनल पर ईसाई धर्मांतरण गिरोह की पोल खोली थी। इसके बाद उन्होंने बिहार बाढ़ पर रिपोर्टिंग करके लोगों का दर्द दर्शकों को दिखाया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -