8 लोग थे निशाने पर, एक डॉक्टर को वीडियो बना माँगनी पड़ी थी माफ़ी: उमेश कोल्हे के गले पर 5 इंच चौड़ा, 7 इंच लंबा और 5 इंच गहरा जख्म, दिमाग की नस डैमेज

महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे का इस्लामी कट्टरपंथियों ने सिर कलम कर दिया था (फाइल फोटो साभार: Indian Express)

महाराष्ट्र के अमरावती में दावा दुकानदार उमेश कोल्हे का सिर कलम किए जाने की घटना के सम्बन्ध में बड़ा खुलासा हुआ है। सिर्फ केमिस्ट उमेश कोल्हे ही नहीं, बल्कि 8 लोगों को हत्या की धमकी दी गई थी। इनमें एक डॉक्टर गोपाल राठी भी शामिल थे। हालाँकि, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर माफ़ी माँगते हुए वीडियो पोस्ट किया, तब जाकर उनकी जान बख्श दी गई। इन 8 लोगों का सिर कलम किए जाने की धमकी दी गई थी।

डॉक्टर गोपाल राठी ने अपने माफीनामे वाले वीडियो में कहा था, “मैंने नूपुर शर्मा के सम्बन्ध में स्टेटस लगाया था। इसके पीछे किसी धर्म या जाति या किसी भी व्यक्ति का दिल दुखाने का मेरा कोई मकसद नहीं था। लेकिन, फिर भी किसी का दिल दुखा हो तो मैं अपने दिल से उनसे माफ़ी माँगता हूँ। साथ ही वादा करता हूँ कि आगे ऐसी कोई गलती नहीं होगी।” फ़िलहाल जाँच चल रही है कि वो कौन लोग थे, जो इस तरह की धमकियाँ दे रहे थे।

एक तरह से ऐसा कर के हिन्दुओं को ये सन्देश देने की कोशिश की गई कि जो बात इस्लामी कट्टरपंथियों को पसंद नहीं आएगी, ऐसा लिखने-बोलने की उन्हें अनुमति नहीं है। उमेश कोल्हे को भी इससे पहले भी 2 बार मारने की कोशिश की गई थी, तीसरी बार में हत्यारों को सफलता मिली। डॉ राठी ने ‘I Supoort Nupur Sharma (मैं नूपुर शर्मा का समर्थन करता हूँ)’ का पोस्ट डाला था। विभिन्न सीसीटीवी फुटेज में हत्यारों को देखा भी जा सकता है।

भाजपा ने भी इस बर्बर हत्याकांड के विरुद्ध शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। उमेश कोल्हे के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उनके गले पर जो जख्म था, वो 5 इंच चौड़ा, 7 इंच लंबा और 5 इंच गहरा था। उनकी साँस लेने वाली नली, भोजन निगलने वाली नली और आँखों की नसों पर भी वार किए गए थे। उमेश कोल्हे ने नूपुर शर्मा को लेकर एक पोस्ट ‘ब्लैक फ्रीडम’ नामक एक व्हाट्सएप्प ग्रुप में गलती से शेयर कर दिया था। उनके दोस्त डॉक्टर युसूफ खान ने इस घटना की साजिश रची।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया