क्रिकेट खेलते हुए बहस के बाद बल्ले और स्टंप से जानलेवा हमला: मोहम्मद आदिल, जेनुलहक खान और इरफान गिरफ्तार

क्रिकेट के दौरान हुआ झगड़ा साम्प्रदायिक हिंसा में बदल गया: (फोटो साभार: दैनिक भास्कर)

राजस्थान के सलूंबर में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में रविवार शाम काे क्रिकेट खेलते समय दो समुदायों के बीच आपसी हाथापाई हुई और फिर मामला सांप्रदायिक झड़प में बदल गया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, विद्यालय प्रांगण में मौजूद खेल के मैदान पर कुछ लड़के अलग-अलग पिच पर क्रिकेट खेल रहे थे। जिस दौरान एक तरफ से दूसरी तरफ गेंद के चले जाने पर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते बहस करते हुए लोग आपस मे गाली-गलौज करने लगे। यही नहीं, यह विवाद ऐसा बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बल्ले और स्टंप से जानलेवा हमला कर दिया।

इस मारपीट में सोहन, नीलेश भोई, गौतम, अशोक और मोइन खान सहित पाँच लोग घायल हो गए। वहीं घटना को शांत कराने और बीच-बचाव करने पहुँचे सोहनलाल भोई को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा। आरोपितों ने उनके सिर पर वार किया, इससे वे गंभीर रूप से घायल हाे गए। इसके बाद उन्हें और अन्य दाे युवकाें काे प्राथमिक उपचार के बाद महाराणा भूपाल सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है।

घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमा एक्शन में आया। एएसपी मुकेश सांखला, डीएसपी रतन चावला, थाना प्रभारी हनवंत सिंह सोढ़ा, थाना प्रभारी (सारदा) अनिल बिश्नोई, थाना प्रभारी (सेमरी) कर्मवीर सिंह, थाना प्रभारी (लसाड़िया) सूरजमल, थाना प्रभारी (झल्लारा) भैयालाल, गींगला से थाना प्रभारी तेज करण सिंह सहित अन्य थानों से पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है।

पुलिस ने घायल सलूंबर निवासी नीलेश पुत्र जगदीश भोई की शिकायत पर 19 नामजद और 50 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना के एक दिन बाद, पुलिस ने मामले के सिलसिले में सोमवार को मोहम्मद आदिल, मोनू उर्फ जेनुलहक खान और मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार किया है।

वहीं घटना से आक्रोशित एक समुदाय के लोगों ने चुंगी नाका की सड़कों पर जमकर हंगामा किया। भीड़ ने कोरोनो वायरस महामारी के मद्देनजर बनी अस्थायी चाैकी की कुर्सियाँ तोड़ दी और डिवाइडर को बीच रास्ते में लगाकर सड़क को ब्लॉक कर दिया।

इस बीच स्थित को काबू करने पहुँची पुलिस से भी भीड़ ने हाथापाई की। जिसके बाद इलाके में कानून व्यवस्था की स्थिति को बहाल करने के लिए पुलिस को सख्त कदम उठाने पड़े। यह बवाल यहीं नहीं रुका। सर्व समाज के सदस्यों ने सोमवार को भाेईवाड़ा चाैराहे से उप-मंडल कार्यालय तक मौन रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया और उचित कार्रवाई की माँग की।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया