जामिया के पास दिल्ली पुलिस को नहीं मिले खोखे, आधी रात फायरिंग का किया जा रहा था दावा

जामिया के पास आधी रात फायरिंग के दावे के बाद मौके पर जुटे लोग

दिल्‍ली के जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर पॉंच के पास रविवार करीब 12 बजे फायरिंग हुई है। चश्मदीदों का दावा है कि स्कूटी पर सवार दो लोग आए और फायरिंग कर चलते बने। न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया है कि मौके से खोखे नहीं मिले हैं। घटना की जॉंच की जा रही है।

https://twitter.com/ANI/status/1224166946725224449?ref_src=twsrc%5Etfw

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार घटना रविवार देर रात करीब 11: 30 बजे, जामिया के गेट नंबर 5 के पास घटी। जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने खुद फायरिंग की तस्दीक की। कमेटी ने बताया कि वहाँ दो स्कूटी सवार अज्ञात लोगों ने गोली चलाई। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश ने बताया, “एसएचओ जामिया नगर ने अपनी टीम के साथ जाकर इलाके की तलाशी ली। वहॉं उन्‍हें गोली के खाली राउंड नहीं मिले। इसके अलावा, कथित हमलावर किस गाड़ी से आए थे इस पर लोगों के अलग-अलग बयान हैं। कुछ का कहना कि वे एक स्कूटर पर आए थे कुछ उसे फोर व्हीलर बता रहे थे। हम जॉंच करेंगे और तदनुसार कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे।”

https://twitter.com/ANI/status/1224056702753861634?ref_src=twsrc%5Etfw

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी के विरोध में जामिया के गेट नंबर 7 पर धरने पर बैठे आंदोलनकारियों में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गेट नंबर 5 पर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। हालाँकि पुलिस ने इस घटना की पुष्टि नहीं की। लेकिन जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी के मीडिया समूह ने गोली चलने का दावा किया। कमेटी के मुताबिक, स्कूटी सवार दो युवकों ने फायरिंग की, जिनमें से एक ने लाल रंग की जैकेट पहनी थी। दूसरा युवक लाल रंग की स्कूटी चला रहा था।

एएनआई के अनुसार, एसीपी जगदीश यादव ने बताया कि इस मामले में छात्रों की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 307 और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अब मौक़े पर पहुँच कर पुलिस की जाँच जारी है। इस मामले के संबंध में गेट नंबर 5 और 7 की सीसीटीवी फुटेज खँगाल रही है।

https://twitter.com/ANI/status/1224047019490189312?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें, इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। लेकिन, इसी बीच सोशल मीडिया में जामिया के सामने अफरा-तफरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। अब ये वीडियो कहाँ का और कब का है ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन कई लोग इसे कल की घटना की वीडियो बताकर शेयर कर रहे हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1224081083991330816?ref_src=twsrc%5Etfw

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी पैदल मार्च के दौरान एक नाबालिग ने पुलिस के सामने गोली चला दी थी, जिसमें शादाब नाम का युवक घायल हुआ था। इसके बाद एक शाहीन बाग में एक अन्य युवक ने भी गोली चलाई थी। पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में इस तरह की यह तीसरी घटना है।

रामभक्त गुलशन नाम, फेसबुक ID, पत्रकार, नारे, गोली… कितना आसान है ये सब! सवाल बहुत हैं!

शाहीन बाग में गोली चलाने वाले युवक का मायावती ‘कनेक्शन-2017’, दिल्ली पुलिस पूछताछ में जुटी

मिलिए शादाब से: जामिया का कश्मीरी छात्र जिसे गोली लगी, पढ़िए इसके जहरीले फेसबुक पोस्ट

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया