कोरोना से पैनिक न हों बस सावधानी रखें, भीड़-भाड़ से बचें: सुनिए पहले संक्रमित मरीज ने वीडियो में क्या कहा

कोरोना से संक्रमण से ठीक हुए पेशेंट और कोरोना वायरस

देश दुनिया पर हावी होते कोरोना के खौफ के बीच आज आगरा के रहने वाले अमित कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बकौल अमित वो देश में इस वायरस से सबसे पहले संक्रमित होने वाले व्यक्तियों में से एक हैं। जो अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। अमित अपने वीडियो में कहते हैं कि इस वायरस से डरने या घबराने की जगह बस सावधानी रखने की जरूरत है।

https://twitter.com/VikasSaraswat/status/1241959132380327937?ref_src=twsrc%5Etfw

वो एक ही बात लगातार अपने वीडियो में कहते सुने जा सकते हैं कि पैनिक बिल्कुल क्रिएट मत करें, जिनसे आपको मदद मिलनी है उनसे भाग कर कहाँ जाएंगे? अमित कपूर देश वासियों और दुनिया को अपने वीडियो के जरिए यह भरोसा दिलाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं इस वीडियो में कि यह वायरस कोई बड़ा मुद्दा नहीं है डरना नहीं है बस आप को साफ़ सफाई का ध्यान रखना है, छींकते या खाँसते समय मुँह पर रुमाल रखिए। और अगर दुर्भाग्यवश आपको कोरोना संक्रमण हो भी जाता है तो यह आसानी से ठीक हो जाएगा, 14 दिन के आइसोलेशन में सिर्फ इसलिए रखा जाता है जिससे कोरोना संक्रमित व्यक्ति से, यह संक्रमण दूसरों में न फ़ैल जाए।

याद रहे कि दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक करीब 13,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। भारत में भी अब तक 415 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव लोगों के पाए जाने की पुष्टि हो चुकी हैं, जिनमें से 7 की मौत कल तक हो चुकी थी। इस संक्रमण को रोकने के लिए भारत समेत पूरी दुनिया लॉकडाउन की स्थिति में जा रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया