झारखंड: टॉफी का लालच देकर 7 साल की बच्ची को अपनी दुकान पर ले गया राशन दुकानदार मोहम्मद इक़बाल, फिर किया रेप

प्रतीकात्मक चित्र

झारखंड की राजधानी राँची में टॉफी का लालच देकर एक 7 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। ये घटना डोरंडा की है, जहाँ 28 वर्षीय मोहम्मद इकबाल उर्फ़ विक्की ने मंगलवार (मार्च 30, 2021) को इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपित रोजमर्रा की चीजों की दुकान चलाता है। उसने बच्ची को टॉफी का लालच दिया और उसे अपने साथ अपनी दुकान पर ले गया। वहाँ उसने बच्ची के साथ रेप किया।

https://twitter.com/itssuniltiwari/status/1377444396019294210?ref_src=twsrc%5Etfw

मामला संज्ञान में आने के बाद राँची की डोरंडा पुलिस ने छापेमारी शुरू की और टॉफी का लालच देकर रेप करने के आरोपित मोहम्मद इकबाल को रिसालदार नगर से धर-दबोचा। बच्ची की मेडिकल जाँच कराने के बाद इस मामले में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, 2012, (POCSO ) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपित अविवाहित है। उसकी कोरोना टेस्टिंग करा ली गई है। पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए गुरुवार को आरोपित को जेल भी भेज दिया।

FIR के अनुसार, पीड़ित बच्ची अपने खेत के पास खेल रही थी। इस दौरान राशन दुकानदार मोहम्मद इक़बाल की उस पर बुरी नजर पड़ी और उसने टॉफी का लालच देकर उसे अपनी दुकान पर ले गया। रेप के बाद डरी-सहमी बच्ची रोते हुए अपने घर पहुँची, जहाँ माँ के पूछने पर उसने सब कुछ बताया। बच्ची ने कहा कि मोहम्मद इक़बाल ने उसे धमकी दी है कि अगर उसने किसी को इस बारे में कुछ बताया तो वो उसकी माँ-बाप को मार डालेगा।

इसके बाद परिजनों ने डोरंडा थाने में जाकर मामला दर्ज कराया। आरोपित के खिलाफ रेप के साथ-साथ आपराधिक धमकी देने के आरोपों के तहत भी FIR दर्ज की गई है। बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया