कुत्ते को पीट-पीटकर मारा, लाश गायब की: ग्रेटर नोएडा में सोसायटी गार्डों और RWA सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज

ग्रेटनर नोएडा में गार्डों ने कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला (फोटो साभार- लव योर डॉग.कॉम)

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा इलाके में आवारा कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामले में गौतम बुद्ध नगर पुलिस में सोसाइटी के गार्ड और वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर के अनुसार कुत्ते को 4 मार्च, 2023 को बुरी तरह पीटा गया जिससे वह मर गया।

ग्रेटरन नोएडा के बीटा-2 इलाके में AWHO गुरजिंदर विहार सोसाइटी की रहने वाले सोनम चड्ढा ने 6 मार्च को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार उनकी सोसाइटी में एक स्ट्रीट डॉग रहा करता था जिसकी वो और उसके साथी देखभाल किया करते थे। उसे सोसाइटी के गार्डों ने पीट-पीटकर मार डाला। हत्या के बाद कुत्ते की लाश को भी गायब कर दिया गया। पुलिस ने पशु क्रूरता व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टों के अनुसार अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि कुत्ता वास्तव में मर गया है क्योंकि अभी तक कुत्ते की लाश बरामद नहीं हो सकी है। बीटा -02 पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर विनोद मिश्रा ने कहा है कि पुलिस मामले की जाँच कर रही है और जाँच के बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सोसाइटी के एक कैब ड्राइवर ने भी गार्डों द्वारा एक काले कुत्ते की पिटाई की बात कही है। ड्राइवर के मुताबिक कुछ लोग निर्दयता से कुत्ते की पिटाई कर रहे थे। कुत्ता जमीन पर पड़ा था वह बेहोश था या मर चुका था कह नहीं सकते। वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार RWA अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी गार्ड को कुत्तों को मारने की इजाजत नहीं दी गई है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया