कभी UGC के ‘बेस्ट टीचर’, आज अग्निपथ हिंसा के ‘गुरु’: पटना में घर-कोचिंग पर छापे, जानिए कौन हैं हिंदू लड़की से शादी करने वाले रहमान सर

दानापुर हिंसा में गुरु रहमान पर कसा गया शिकंजा

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के बाद बिहार के दानापुर में भड़की हिंसा मामले में गुरु रहमान के पटना के घर और उनके कोचिंग सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी की। गुरु रहमान पर छात्रों को हिंसा के लिए भड़काने का आरोप है। पुलिस ने उन्हें इस केस में आरोपित बनाया है।

रहमान ने अपनी सफाई में कहा है कि वह इस योजना का विरोध कर रहे थे क्योंकि देश भर के अन्य छात्र इसके विरोध में हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि ये स्कीम न किसी को समझ आई और न किसी ने इसे समझाने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने (गुरु रहमान) फिर भी हमेशा बच्चों को अहिंसा पर चलने को कहा।

बता दें कि गुरु रहमान का ये बयान सामने आने के बाद हमने गुरु रहमान के वीडियो खंगाले। देख सकते हैं कि लाइव सिटीज से बात के दौरान उन्होंने साफ तौर पर छात्रों को कहा था कि वह बिना डरे ट्रेन रोक दें। वीडियो में गुरु रहमान कहते हैं- “ट्रेन रोक सकते हैं आप क्योंकि आपकी जिंदगी रोकी जा रही है।” इस वीडियो में उन्होंने दावा किया हुआ था कि सेना का भी प्राइवेटाइजेशन होने वाला है।

वीडियो में गुरु रहमान ने अग्निपथ योजना पर बात करते हुए सरकार से नाराजगी जताई। साथ ही विपक्ष को लेकर पूछा कि आखिर वो कहाँ गए हैं तो सत्ता में बैठी सरकार इतने गलत फैसले लेती जा रही है। वीडियो में रहमान कहते हैं कि वो किसी कीमत पर सरकार का साथ नहीं देंगे क्योंकि सरकार छात्रों के साथ अन्यायपूर्ण कार्य कर रही है।

बता दें कि बिहार हिंसा में कोचिंग सेंटरों पर गाज गिरी तो उनमें एक नंबर गुरु रहमान के कोचिंग का भी आया है। गुरु रहमान का कोचिंग सेंटर पटना के मशहूर कोचिंग सेंटरों में से एक है। इसके संचालक गुरु रहमान सारण जिले के बसंतपुर निवासी हैं। उन्होंने बीएचयू से प्राचीन भारत और पुरात्व में ग्रेजुएशन और मास्टर्स किया। इसके बाद कोचिंग में पढ़ाना शुरू किया। फिर पटना विश्वविद्यालय में अपनी सर्विस दी। वहाँ रहमान को यूजीसी से बेस्ट टीचर अवार्ड मिला।

टीवी 9 पर प्रकाशित जानकारी के अनुसार, 1997 में रहमान ने हिंदू लड़की अमिता से शादी करने का मन बनाया, जिसे परिवार द्वारा नहीं स्वीकारा गया। घर के लोग चाहते थे अमिता इस्लाम कबूले। मगर जब ऐसा नहीं हुआ तो रहमान ने अपनी बीवी के साथ घर छोड़ दिया। शादी के 7 साल रहमान ने पत्नी को लॉज में रखा। 2010 में दोनों के बेटी हुई और साथ ही एक कोचिंग सेंटर को शुरू किया गया। आज गुरु रहमान का कोचिंग सेंटर पटना के नामी कोचिंग संस्थानों में से एक माना जाता है।

छात्रों पर उनका इतना प्रभाव है कि पुलिस ने जब उपद्रवी छात्रों के मोबाइल खंगाले तो संबंधित स्कीम पर बात करते हुए उनके वीडियो छात्रों के मोबाइल में मिले। दानापुर पुलिस ने उनके विरुद्ध केस दर्ज किया है। इसी संबंध में सोमवार को उनके आवास पर छापेमारी की गई थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया