महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हिंदुओं ने शिव मंदिर में महा आरती कर विरोध प्रदर्शन किया। ये मंदिर हजूरी इलाके में है। जहाँ शहजाद शेख नाम के मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती के साथ छेड़छाड़ की। वो हिंदू युवती जब खुद के बचाव के लिए भाग कर मंदिर में पहुँची, तो मुस्लिमों की भीड़ जूता पहनकर मंदिर में घुस गई और उसे धमकाया, जिसके बाद गुरुवार (4 जुलाई 2024) को हिंदुओं ने विरोध स्वरूप मंदिर में महा आरती की।
महा आरती का वीडियो लीगल राइट्स ऑब्जर्वटरी (LRO) नाम के एक्स हैंडल द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि स्थानीय पार्षद विकास आर ने आरोपित शहजाद शेख की मदद की। उसने पुलिस वालों पर सीएम एकनाथ शिंदे के नाम की झूठी धौंस जमाई। जिसकी वजह से ‘शाहजाद शेख को पुलिस कस्टडी की जगह सिर्फ ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया।’
#Thane Maharashtra, Hindus organized massive Mahaarati at #Hazuri in Thane where #Jihadi mob attempted mob lynching of Hindu woman n desecrated temple when rape attempt survivor Hindu woman took shelter at local Shiv Mandir!
— Legal Rights Observatory- LRO (@LegalLro) July 5, 2024
Local corporator Vikas R faked CM @mieknathshinde close… pic.twitter.com/BQGdE97ivF
बताया जा रहा है कि ये मामला 23 जून 2024 को ठाणे जिले के मुस्लिम बहुल हजूरी दरगाह इलाके का है। इस मामले में 27 जून 2024 को आईपीसी की धाराओं 354, 354डी और 452 में केस दर्ज किया गया है। इस केस में शहजाद शेख के खिलाफ महिला के उत्पीड़न और उसे अपना मुँह बंद रखने के लिए धमकाने का केस दर्ज किया गया था।
जानकारी के मुताबिक, हिंदू महिला आरोपी की सब्जी की दुकान पर गई थी, जहां दोनों के बीच पैसे को लेकर मामूली कहासुनी हुई। महिला ने कहा कि उसके पास खुले पैसे नहीं थे, लेकिन शहजाद ने जोर देकर कहा कि अगर वह सब्जी खरीदना चाहती है तो उसे खुले पैसे देने होंगे। इसके बाद महिला अपने घर चली गई, जहाँ आरोपित शहजाद ने उसका पीछा किया। इसके बाद वह उसके घर में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ की। हालाँकि, महिला द्वारा मदद के लिए चिल्लाने पर वह मौके से भाग गया।
सकल हिंदू समाज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इलाके में रहने वाले दूसरे मुसलमानों ने महिला पर शिकायत दर्ज न करने का दबाव बनाया। डरी हुई महिला बाद में पास के एक मंदिर में शरण लेने गई, जहाँ करीब 100-150 मुसलमान जूते पहनकर मंदिर में घुस आए और महिला को पुलिस में शिकायत दर्ज न करने की धमकी दी।
इस मामले में हिंदू समुदाय के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया। पहले हिंदू समुदाय ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। हालाँकि, आरोप है कि आरोपी को विकास आर नाम का व्यक्ति बचा रहा है। वो खुद की पहुँच सीएम एकनाथ शिंदे तक बताता है। उसने पुलिस पर दबाव बनाया कि आरोपित शहजाद शेख के खिलाफ पुलिस कम से कम कार्रवाई करे। आरोप है कि उसके दबाव की वजह से आरोपित को पुलिस हिरासत के बजाय न्यायिक हिरासत में रखा गया था।
इस मामले में ठाणे के सकल हिंदू समाज ने 30 जून को एक विशाल विरोध प्रदर्शन आयोजित किया और आरोपितों के खिलाफ सख्त सजा की माँग की। हिंदुओं ने यह भी कहा कि मुस्लिमों द्वारा जूते पहनकर मंदिर में घुसने से धार्मिक भावनाएँ आहत हुई हैं। इस घटना की एफआईआर की कॉपी ऑपइंडिया के पास है। स्थानीय हिंदू समुदाय ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और हिंदु समुदाय की सुरक्षा की माँग की है।