हिज़्बुल मुजाहिद्दीन के पोस्टर में शाह फ़ैसल को समर्थन न देने की अपील

शाह फ़ैसल (फाइल फोटो)

आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आने का सपना देखने वाले शाह फ़ैसल जल्द-कश्मीर में अपनी नई पार्टी की लॉन्चिंग करने वाले हैं। इसी बीच कुख़्यात आतंकी संगठन हिज़्बुल मुजाहिद्दीन का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पोस्टर में लोगों से कहा गया है कि वह फ़ैसल का समर्थन नहीं करें। हिज़्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े संगठन का कहना है कि फ़ैसल के आने से राजनीति में उसका मूवमेंट कमज़ोर पड़ेगा। हालाँकि, पुलिस ने अभी तक इस पोस्टर की पुष्टि नहीं की है।  

पोस्टर में कहा गया है, ”भारत ने चुनाव को क़ामयाब बनाने के लिए बहुत ही तेज़ चाल चली है और उन्होंने शाह फ़ैसले को चारा बना लिया है। हम पूरी कौम से अपील करते हैं कि चुनाव में वोट हरगिज़ नहीं डालें, क्योंकि ये भारत की चाल है। जब शाह फ़ैसल को वोट पड़ेंगे तो ये भारत बोलेगा कि पूरा कश्मीर हमारे साथ है।”

9 जनवरी को शाह फ़ैसल ने दिया था पद से इस्तीफ़ा

बता दें कि बीते 9 जनवरी को शाह फ़ैसल ने IAS के पद से इस्तीफ़ा दिया था और राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने के लिए लोगों से सुझाव माँगे थे। फ़ैसल ने कहा था, “मेरे पास आइडिया है कि मुझे क्या करना चाहिए, लेकिन मैं अंतिम निर्णय लेने से पहले लोगों के विचार जानना चाहता हूँ।” बता दें कि यह वही फ़ैसल हैं जिन्होंने 2009 की सिविल सेवा सर्विस परीक्षा में भारत में पहला रैंक हासिल किया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया