अब नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने बेचा ‘डर’, कहा- काम मिलने में हो रही दिक्कतें… लोग घर पर पत्थर फेंकने लगेंगे

नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक (फोटो साभार: मैशेबल इंडिया)

वरिष्ठ अभिनेत्री रत्ना पाठक ने एक साक्षात्कार में अपने पति और अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बड़बोलेपन को लेकर बात की। उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि वह अपने पति की अत्यधिक मुखरता से डरती हैं। उन्हें डर है कि शाह के बातों से आहत लोग अगर उनके घर पर पत्थर फेंकने लगे तो वह क्या करेंगी। इसलिए उन्होंने अपने पति को संयम के साथ बात करने की सलाह दी है।

पाठक ने सिद्धार्थ कानन के साथ अपने साक्षात्कार के दौरान यह टिप्पणी की। साक्षात्कार में 11:50 के बाद, पाठक ने शाह के बड़बोलेपन से लगने वाले डर के बारे में बात की और बताया कि कैसे वह उन्हें अपनी राय व्यक्त करने से रोक रही हैं।

यह पूछे जाने पर कि नसीरुद्दीन शाह डंके जी चोट पर अपनी बात कहते हैं, आप भी कहती हो, क्या आपने कभी उन्हें रोकने की कोशिश की है? इसपर उन्होंने कहा, “हाँ, मैं उन्हें रोकती हूँ। आज के जमाने में कोई भी घर के सामने पत्थर लेकर खड़ा हो जाएगा। फिर आप क्या करेंगे। वैसे भी हम सभी को काम मिलना मुश्किल हो रहा है। काम नहीं मिलने के कई कारण हैं।” हालाँकि उन्होंने कहा कि लोगों को सार्वजनिक रूप से अपनी राय व्यक्त करने में समझदारी दिखानी चाहिए और डरना नहीं चाहिए।

उन्होंने कहा, “डर लगता है। पर क्या करें। दुनिया में बहुत कुछ गलत हो रहा है। अगर हम उन्हें नहीं बताएँगे तो वे कैसे सुधरेंगे।” इसके बाद सिद्धार्थ पूछते हैं कि एक विकल्प है कि या तो आप जो हैं वह रहें या फिर कुछ न बोलें और जिंदगी शांति से गुजर जाएगी। क्या आप दोनों बैठकर इस बारे में बात करते हैं। पाठक कहती हैं, ”सामान्य लाइन या है कि हम जो हैं, वही रहना चाहते हैं। जहाँ तक हो इसकी कोशिश करते हैं। हमें नहीं लगता कि हम अनावश्क खतरे को उठाने वाले हैं। अभी तक तो नैया डूबी नहीं है। आगे क्या होगा देखा जाएगा।बस इसी सोच के साथ जी रही हूँ।”

पाठक का यह नुपूर शर्मा केस के महीनों बाद आया है। पिछले साल जून में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को टाइम्स नाउ की एक डिबेट के दौरान अपने धार्मिक आस्था पर अडिग रहने के कारण इस्लामवादियों की ओर से सर कलम करने की सैकड़ों धमिकयाँ मिली थी। AltNews के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर जैसे लोगों ने मामले को भड़काने का काम किया था। तभी नसीरुद्दीन शाह का भी बयान आया था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी उन लोगों को फॉलो करते हैं जो जहर फैलाते हैं। इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी और उनके पुराने बयान भी चर्चा में आए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया