दैनिक भास्कर समूह के सिर्फ वित्तीय लेनदेन पर नजर, संपादकीय से जुड़े फैसले लेने का आरोप गलत: आयकर विभाग

दैनिक भास्कर के आरोपों को आयकर विभाग ने नकारा

आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के आरोपों में मीडिया समूह दैनिक भास्कर के विभिन्न शहरों में स्थित परिसरों पर गुरुवार (22 जुला, 2021) को छापे मारे। ये छापेमारी भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद और कुछ अन्य स्थानों पर की गई है।

इस छापेमारी के बाद दैनिक भास्कर के एडिटर ओम गौड़ का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि आईटी विभाग ने उन्हें उनका काम करने से रोका। गौड़ कहते हैं, “वो आए और बैठ गए। उन्होंने खबर पब्लिश करने से पहले दिखाने के लिए कहा। उन्होंने स्टोरी देखी, बदलाव करने के लिए कहा और उसके बाद ही पब्लिश की गई।”

https://twitter.com/sanket/status/1418225995199303689?ref_src=twsrc%5Etfw

वीडियो वायरल होने के बाद आयकर विभाग ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए इन आरोपों को खारिज कर दिया कि उनके अधिकारियों ने समाचारों में ‘परिवर्तन का सुझाव दिया’। हालाँकि उन्होंने अपने ट्वीट में किसी भी मीडिया समूह (दैनिक भास्कर का भी नहीं) का नाम नहीं लिया।

https://twitter.com/IncomeTaxIndia/status/1418253458038091779?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “कुछ मीडिया सेक्शंस की तरफ से ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि एक पब्लिकेशन के दफ्तरों में सर्च के दौरान IT के अफसरों ने खबरों में बदलाव करने के लिए कहा और एडिटोरियल से जुड़े फैसले खुद लेने लगे। ये आरोप बिल्कुल झूठे हैं और आईटी विभाग द्वारा इसका स्पष्ट रूप से खंडन किया जाता है।”

https://twitter.com/IncomeTaxIndia/status/1418253459954880513?ref_src=twsrc%5Etfw

ट्वीट में आगे कहा गया, विभाग के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए जाँच टीम ने सिर्फ वित्तीय दस्तावेजों और लेन-देन की पड़ताल की है।”

https://twitter.com/IncomeTaxIndia/status/1418253461670354944?ref_src=twsrc%5Etfw

आयकर विभाग ने ट्वीट में मीडिया समूह के राष्ट्रीय संपादकों द्वारा कुछ समाचार चैनलों को दिए गए साक्षात्कार का भी जिक्र किया। विभाग ने कहा, ‘‘मीडिया को दिए साक्षात्कार के मुताबिक ओम गौड़ लखनऊ में हैं। आयकर विभाग ने स्पष्ट किया कि लखनऊ कार्यालय पर छापेमारी ही नहीं की गई है, ओम गौड़ से सवाल-जवाब भी नहीं किए गए हैं। जो आरोप लगाए जा रहे हैं वे निराधार हैं और प्रायोजित लग रहे हैं।”

गौरतलब है कि दिल्ली और मुंबई की आयकर विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा गुरुवार (22 जुलाई 2021) को तड़के 4:30 बजे दैनिक भास्कर के भोपाल, इंदौर, जयपुर, अहमदाबाद और महाराष्ट्र में स्थित 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। मीडिया समूह द्वारा टैक्स चोरी की सूचना मिलने पर आयकर विभाग ने यह कार्रवाई की।

हालाँकि टैक्स से संबंधित अनियमितता के मामले में छापामारी होने पर एक बार फिर से वही ‘प्रेस की आजादी पर कायरतापूर्ण हमला’ और ‘आपातकाल’ का रोना शुरू हो गया। कॉन्ग्रेस नेता रणदीप सिंह सूरजेवाला और लिबरल मीडियाकर्मी रोहिणी सिंह ने आयकर विभाग की कार्रवाई को सरकार की कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया।

वहीं मीडिया समूहों ‘दैनिक भास्कर’ और ‘भारत समाचार’ पर आयकर के छापों को लेकर विपक्षी दलों के आरोपों के बीच सरकार ने गुरुवार को कहा कि एजेंसियाँ अपना काम करती हैं और ‘इनमें हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं होता।’ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बारे में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यह बात कही। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरी जानकारी जरूर लेनी चाहिए। कई बार जानकारी के अभाव में भी बहुत सारे विषय ऐसे आते हैं जो सत्य से परे होते हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया