J&K में हाइवे पर जला सेना का ट्रक, 4 जवानों के मौत की खबर: खराब मौसम के बीच अचानक आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं

सेना का जलता ट्रक (साभार: जम्मू परिवर्तन)

जम्मू-कश्मीर में सेना के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है। पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर तोता गली में सेना की गाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। इस घटना में चार जवानों के शहीद होने की खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही सेना के अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं।

आखिरकार सेना की गाड़ी में आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। मामले की जाँच की जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में मृतक जवानों की संख्या 3 बताई जा रही है तो किसी रिपोर्ट में 2 बताई जा रही है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

इस वीडियो में दिख रहा है कि सेना का एक ट्रक बीच सड़क पर बुरी तरह जल रहा है। उसके आसपास कई लोग खड़े हैं। वहीं, कुछ लोग और सैनिक घटनास्थल पर जाते दिख रहे हैं। वहीं, सड़क गीला दिख रहा है। ऐसा लगता है कि वहाँ बारिश हुई है।

पुलिस ने जवानों की मौत का डर जाहिर किया है। हालाँकि, कितने जवानों की मौत हुई है, इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया है। सेना ने भी इस मामले में अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। कहा जा रहा है कि सेना की गाड़ी जा रही थी। इसी दौरान तोतागली क्षेत्र में अचानक गाड़ी में आग लग गई।

मामले की जाँच की जा रही है कि इसकी वजह क्या है। कहा जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में मौसम खराब है और भारी बारिश और तेज हवाएँ चल रही हैं। ऐसे में एक आशंका गाड़ी पर बिजली गिरने की भी जताई जा रही है। हालाँकि, तोतागली काफी संवेदनशील एरिया है। इसलिए अन्य ऐंगल से भी इसकी जाँच की जा रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया