दिल्ली में 53 जगहों पर रेड, 69 से पूछताछ: जैश ने लश्कर और हरकत से मिलाए हाथ, निशाने पर 4 बड़े बाजार

जैश ने लश्कर और हरकत से मिलाया हाथ

बीते दिनों दिल्ली में जैश के 4 आतंकियों के घुसने की सूचना मिलने के बाद से राष्ट्रीय राजधानी अलर्ट पर है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। खुफिया एजेंसियों ने खुलासा करते हुए बताया है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने दिल्ली दहलाने के लिए लश्कर-ए-तैयबा और हरकत-उल-मुजाहिद्दीन के साथ गठजोड़ कर लिया है।

खबर के अनुसार लश्कर और हरकत के स्लीपर सेल के साथ मिल जैश काम कर रहा है। इनकी अगुआई जैश कमांडर अबु उस्मान कर रहा है। उसने ही बीते सप्ताह इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा इलाके के मीर मोहल्ले में सेब के बाग में एक बैठक की थी। इस दौरान उसने जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकियों को तबाही मचाने का आदेश दिया था। जिसकी सारी जानकारी खुफिया इकाइयों ने दिल्ली पुलिस और बाकी सुरक्षा एजेंसियों को मुहैया कराई थी। बताया गया था कि बैठक में आतंकी अबू उस्मान ने आतंकी हमलावरों से कहा कि कश्मीर के लोगों को जल्द अच्छी खबर सुनने को मिलेगी और ये अच्छी खबर जम्मू एवं दिल्ली में बड़े धमाकों के साथ आएगी।

https://twitter.com/OpIndia_in/status/1180173234987307008?ref_src=twsrc%5Etfw

उल्लेखनीय है कि इस सूचना के मिलने के बाद से ही दिल्ली में छापेमारी चल रही है। जैश के इस मॉड्यूल से जुड़ी हर तरह की सूचना जुटाई जा रही है।

https://twitter.com/amitanandal88/status/1179608856575373312?ref_src=twsrc%5Etfw

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की 18 टीम के 105 पुलिसकर्मियों इस मिशन में लगे हैं। दिल्ली में अब तक 53 जगहों पर छापेमारी की गई है। 69 संदिग्धों से पूछताछ की गई है। इनमें 7 लोगों के फोन और उनके जु़ड़े दस्तावेजों की भी बारीकी से जाँच हुई है। पुलिस को संदिग्धों की गतिविधि पर शक है। इसलिए पिछले 3 दिनों में 5 बार इनसे पूछताछ हुई है। पुलिस ने करीब 12 मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल्स भी निकाली है, जबकि कुछ मोबाइल नंबरों को निगरानी पर लगाया गया है।

https://twitter.com/ishtkam/status/1179290960846569472?ref_src=twsrc%5Etfw

ख़ुफ़िया इनपुट्स के मुताबिक जैश के कमांडर अबू उस्मान के नेटवर्क से जुड़ा मॉड्यूल दिल्ली के घनी आबादी वाले इलाके में घुसकर अपने मनसूबों को अंजाम देने की फिराक में है। इनका मकसद त्योहारों में भीड़भाड़ वाले इलाके में तबाही मचाने का है। इनके निशाने पर दिल्ली में चार प्रमुख बाजार हैं। इनमें दक्षिणी दिल्ली का एक, मध्य दिल्ली का 2 और यमुनापार का एक बाजार शामिल है।

https://twitter.com/OpIndia_in/status/1179645407116181504?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया