कर्नाटक के कलबुर्गी में एक हिंदू युवक पर उसके दोस्त की शादी में राम मंदिर के गाने पर डाँस करने की वजह से मुस्लिम युवकों ने हमला कर दिया और उसे बेरहमी से पीटा। यह घटना गुलबर्गा विश्वविद्यालय पुलिस स्टेशन के अंतर्गत इटगा गाँव की है, जहाँ सोमवार (1 जुलाई) को पीड़ित ने डीजे पर राम मंदिर का गाना “अगर छुआ तो मंदिर को, तेरी औकात दिखा देंगे” बजाकर दोस्त की शादी में डांस किया था, इसके बाद उस पर हमला हुआ।
Karnataka: Hindu youth Bhimashankar Dasara (19) was brutally thrashed and threatened to be k!lled – for playing/dancing at a friend's wedding on Ram Mandir song, in Kalaburagi.
— Treeni (@TheTreeni) July 4, 2024
Two arrested, accused names as per complaint – Khanpasha, Khajapasha, Mashak Patel, Feroze, Kashim,… pic.twitter.com/IsHBC8nBRr
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार (2 जुलाई 2024) की सुबह पाँच-छह मुस्लिम युवकों ने भीमा शंकर के घर में घुसकर उसे बेरहमी से पीटा। हमलावरों की पहचान खानपाशा, खाजापाशा, मशाक पटेल, फिरोज, काशिम, मदार और नईम के रूप में की गई है। हिंदू पीड़ित परिवार ने कहा है कि हमले के बाद वे डरे हुए हैं और उनकी जान को खतरा है।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हमले में शामिल कुछ मुस्लिम युवकों को भी चोटें आई हैं। पीड़ित की माँ की शिकायत पर मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जाँच की जा रही है। घटना के बाद इटगा गाँव में तनावपूर्ण माहौल है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
इससे पहले भी ऐसी घटनाएँ सामने आ चुकी हैं। कुछ समय पहले कोलार शहर में अरहल्ली गेट के पास दो हिंदू और मुसलमानों के बीच झड़प हो गई थी। नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 515वीं जयंती के मौके पर मस्जिद के सामने डीजे ने संगीत बजाना शुरू कर दिया, जिससे दोनों समूहों के बीच विवाद हो गया, हालाँकि पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को किसी तरह से शांत किया था। इसके बावजूद पूरे इलाके में तनाव बना हुआ था।