कर्नाटक: होटल स्टाफ पर थूकने, गाली-गलौज के आरोप में पुलिस ने सलीम को दबोचा, निकला हत्या आरोपित

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

कोरोना संकट के बीच जगह-जगह से थूकने और उपद्रव की घटनाएँ सामने आ रही हैं। इसी तरह की एक घटना शुक्रवार (मई 15, 2020) को कर्नाटक से सामने आई। कर्नाटक के हुबली इलाके में एक शख्स को होटल स्टाफ के साथ बदतमीजी करने और थूकने के आरोप में हिरासत में लिया गया।

हालाँकि, जब पुलिस ने आरोपित शख्स सलीम बेल्लारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो एक नया ही खुलासा हुआ। दरअसल वह उपद्रवी सलीम हत्या आरोपित निकला।

कसाबपेट पुलिस ने बताया कि सलीम ने शुक्रवार शाम को शराब पी रखी थी। इसी अवस्था में भोजन की तलाश में बाहर निकला था। मगर लॉकडाउन के दिशा निर्देशों के मद्देनजर सभी होटल 7 बजे तक बंद हो गए थे।

इसके बावजूद सलीम ने एक होटल के पास जाकर उसके स्टाफ से खाना देने के लिए कहा। होटल स्टाफ ने ये कहते हुए इनकार कर दिया की होटल बंद हो चुका है। कर्मचारियों के इतना कहते ही सलीम उस पर भड़क उठा और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा।

इतनी ही नहीं कथित तौर पर सलीम ने होटल के स्टाफ के ऊपर थूकने की भी कोशिश की। होटल के स्टाफ ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर सलीम को हिरासत में ले लिया

पुलिस को हत्या आरोपित सलीम बेल्लारी की तलाश नवंबर से थी। पुलिस ने बताया कि सलीम नवंबर में कलबुर्गी इलाके में हुए एक हत्याकांड का आरोपित है। जानकारी के मुताबिक उसने बेल पर बाहर आए कलबुर्गी के एक शख्स की हत्या की थी और फरार हो गया था। हत्या के बाद सलीम नेकर नगर में छिपा हुआ था। अब पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और आगे की जाँच की जा रही है।

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच थूकने के कई सारे मामले सामने आए हैं। पिछले दिनों तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के महात्मा गाँधी मेमोरियल हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में एक कोरोना संक्रमित मरीज ने नर्स के ऊपर थूक दिया था। उस पर केस दर्ज कर लिया गया था।

मामले पर पुलिस ने कहा था कि फिलहाल जिस तरह से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की कोशिश की जा रही है, ऐसे में इस तरह से किसी के ऊपर थूकना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।

वहीं राजस्थान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें महिलाएँ पॉलिथीन में थूककर उसे लोगों के घरों में फेंकती नजर आ रही थी। सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। मगर बावजूद इसके यहाँँ लोग थूकने से बाज नहीं आ रहे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया