‘पाकिस्तान कुछ नहीं कर सकता’: हिज्बुल आतंकी जावेद मट्टू और मुदस्सिर हुसैन के घरों पर लहराया तिरंगा, Video वायरल

हिज्बुल आतंकी जावेद मट्टू के भाई रईस ने घर पर फहराया तिरंगा (फोटो साभार: टाइम्स नाउ हिंदी)

देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी जावेद मट्टू का भाई रईस अपने घर की बालकनी से तिरंगा लहराते दिख रहा है। रईस ने जम्मू-कश्मीर के सोपोर के अपने घर पर तिरंगा फहराया। इसी तरह किश्तवाड़ में एक अन्य हिज्बुल आतंकी मुदस्सिर हुसैन के परिजन भी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का हिस्सा बने हैं।

जावेद मट्टू हिज्बुल का सक्रिय आतंकवादी है। वह फिलहाल पाकिस्तान में है। उसके भाई रईस मट्टू ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया है कि उसने अपने दिल से दिल से झंडा लहराया। उसने ऐसा अपनी मर्जी से किया है। उस पर इसके लिए किसी तरह का दबाव नहीं था। रईस ने कहा कि मैं पूरे देश को संदेश देता हूं कि वे कश्मीर घाटी में आएँ।

रईस मट्टू ने कहा;

“मैं दिल से तिरंगा फहरा रहा हूँ, मेरे ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं है। सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्तां हमारा, हम बुलबुले हैं इसके, ये गुलिस्तां हमारा। यहाँ विकास हो रहा है। मैं पहली बार 14 अगस्त को अपनी दुकान पर बैठा हूँ, लेकिन पहले 2-3 दिनों तक सब कुछ बंद रहता था। पहले सत्ता में रहने वाली पार्टियाँ सिर्फ खेल खेलतीं थी। मेरा भाई 2009 में उनमें से एक (आतंकी) बन गया। हमें नहीं पता उसके बाद से कि वो कैसा है, कहाँ है। अगर वो जिंदा है, मैं उससे अपील करता हूँ कि वह वापस आ जाए। अब हालात बदल चुके हैं। पाकिस्तान कुछ नहीं कर सकता है। हम हिंदुस्तानी थे, हैं और रहेंगे।”

आतंकी मुदस्सिर हुसैन के परिवार ने लगाई गुहार

हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी मुदस्सिर हुसैन के परिवार ने किश्तवाड़ में अपने घर पर तिरंगा फहराया। हुसैन के पिता तारिक ने कहा, “हमने अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और चाहते हैं कि हर घर में तिरंगा फहराया जाए।” हुसैन की अम्मी ने कहा, “हमने उसका पता जानने की पूरी कोशिश की, पर असफल रहे। सेना को हमारे लिए उसे ढूँढ़ना चाहिए, क्योंकि हम चाहते हैं कि वह वापस आ जाए।” हुसैन घाटी के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों में से एक है और उस पर 20 लाख का इनाम है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया