बिना हेलमेट स्कूटर पर महिला मित्र के साथ सवारी, पत्नी के पास पहुँच गया AI कैमरे का फोटो और चालान: केरल में पति को जाना पड़ा जेल

केरल में ट्रैफिक चालान पर पति-पत्नी के बीच विवाद (प्रतीकात्मक तस्वीर)

केरल का तिरुवनंतपुरम। एक व्यक्ति स्कूटर से जा रहा था। हेलमेट उसने पहनी नहीं थी। साथ में एक महिला थी। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से लैस ट्रैफिक पुलिस के कैमरों ने उसे बिना हेलमेट पकड़ लिया। चालान काटा और रजिस्टर्ड नंबर पर फोटो के साथ भेज दिया। आप कहेंगे यह तो सामान्य बात है। इसमें खबर क्या है।

पर यह सामान्य घटना इसलिए खबर बन गई क्योंकि वह व्यक्ति जिस स्कूटर पर सवारी कर रहा था, वह उसकी पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड है। इसलिए चालान और फोटो उसकी पत्नी के मोबाइल नंबर पर गया। इसके बाद पति-पत्नी में ऐसा विवाद हुआ कि पहले कथित तौर पर मारपीट हुई। फिर पुलिस केस। आखिरकार पति को जेल जाना पड़ा।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इडुक्की का रहने वाला यह व्यक्ति तिरुवनंतपुरम के एक कपड़ा दुकान में काम करता है। 25 अप्रैल 2023 को वह स्कूटर पर बिना हेलमेट लगाए अपनी महिला मित्र के साथ कहीं जा रहा था। वाहन का पंजीकरण उसकी पत्नी के नाम पर है। ऐसे में यातायात उल्लंघन का चालान तस्वीर के साथ पत्नी के मोबाइल फोन पर भेजा गया। तस्वीर में पति के साथ दूसरी महिला को देख पत्नी भड़क गई।

पत्नी ने अपने पति से स्कूटर पर बैठी महिला के बारे में सवाल किया। पति ने कहा कि वह महिला को नहीं जानता। उसने सिर्फ उसे लिफ्ट दिया था। पत्नी को पति के बात पर भरोसा नहीं हुआ और इस बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया। बात थाने तक जा पहुँची। 5 मई 2023 को महिला ने अपने पति के खिलाफ करमना थाने में अपने और 3 साल के बच्चे के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत की।

पत्नी की शिकायत के बाद पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 321, 341, 294 और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। रिपोर्टों के मुताबिक शख्स को कोर्ट के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दरअसल, केरल के मोटर वाहन विभाग ने सुरक्षित केरल (Safe Kerala) परियोजना के तहत राज्यभर में यातायात नियमों (Traffic rules) के उल्लंघन पर नजर रखने के लिए एआई से लैस कैमरे लगवाए हैं। इस परियोजना को लेकर विपक्षी कॉन्ग्रेस ने केरल की विजयन सरकार पर भष्टाचार के आरोप भी लगाए हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया