Friday, November 22, 2024
Homeदेश-समाजकेरल के यूट्यूबर ने बर्थडे पार्टी में, फिर होटल में 8 साल के बच्चे...

केरल के यूट्यूबर ने बर्थडे पार्टी में, फिर होटल में 8 साल के बच्चे की माँ से किया रेप: ‘वीमेन एम्पावरमेंट’ पर उसके वीडियो से हो गई थी फैन

महिला का कहना है कि जब वह कोच्चि में रह रही थी तो इसी दौरान उसकी श्रीकांत वेट्टियार के साथ घनिष्ठता बढ़ गई। शिकायत में पीड़िता का कहना है कि उसे फरवरी 2021 में श्रीकांत की जन्मदिन की पार्टी में आमंत्रित किया गया था। इसके बाद श्रीकांत ने एर्नाकुलम के फ्लैट में और फिर बाद में कोच्चि शहर के एक होटल के कमरे में उसका यौन उत्पीड़न किया।

केरल के मशहूर यूट्यूबर श्रीकांत वेट्टियार के खिलाफ एक महिला ने रेप का केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि यूट्यूबर ने शादी का झाँसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। केरल के कोल्लम जिले की पीड़ित महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर कोच्चि सेंट्रल पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

शिकायत में आरोपित का कहना है कि कोच्चि के एक होटल और एक अपार्टमेंट में उसके साथ दो बार निर्ममता से रेप किया गया। शिकायत में पीड़िता का कहना है कि महिला सशक्तिकरण (women’s empowerment) और पॉलिटिकल करेक्टनेस (political correctness) जैसे मुद्दों पर सोशल मीडिया पर उसके स्टैंड के लिए वह Youtuber की फैन बन गई थी।

याचिकाकर्ता आठ साल के बच्चे की माँ है। जब वह कोच्चि में रह रही थी तो इसी दौरान उसकी श्रीकांत वेट्टियार के साथ घनिष्ठता बढ़ गई। शिकायत में पीड़िता का कहना है कि उसे फरवरी 2021 में श्रीकांत की जन्मदिन की पार्टी में आमंत्रित किया गया था। इसके बाद श्रीकांत ने एर्नाकुलम के फ्लैट में और फिर बाद में कोच्चि शहर के एक होटल के कमरे में उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि श्रीकांत वेट्टियार ने अपने दोस्तों से उस पर शिकायत वापस लेने के लिए बार-बार दबाव बनाया था।

उल्लेखनीय है कि श्रीकांत वेट्टियार एक Youtuber हैं जो प्रसिद्ध फिल्मों के अपने स्पूफ वीडियो के लिए जाने जाते हैं। फेसबुक पेज ‘वीमेन अगेंस्ट सेक्सुअल हैरेसमेंट’ ने इससे पहले श्रीकांत वेट्टियार पर दो बार #Metoo का आरोप लगाया था। पुलिस ने इनमें से एक आरोप लगाने वाली एक युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

औकात में आया कनाडा: जस्टिन ट्रूडो के सलाहकार ने कहा- निज्जर की हत्या में PM मोदी और अजीत डोवाल को जोड़ना निराधार, इसके कोई...

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने कहा कि उसने पीएम मोदी पर कभी आरोप नहीं लगाया।

सालों तक मर्जी से रिश्ते में रही लड़की, नहीं बनता रेप का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की FIR: कहा- सिर्फ ब्रेक अप हो...

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में शादी के झूठे वादे के आधार पर किए गए रेप की FIR को खारिज कर दिया और आरोपित को राहत दे दी।
- विज्ञापन -