अभिनेत्री के घर पहुँची महाराष्ट्र पुलिस, लैपटॉप-फोन सहित कई उपकरण जब्त किए: पवार पर फेसबुक पोस्ट, एपिलेप्सी से रही हैं पीड़ित

अब मुंबई पुलिस ने केतकी चितले के घर की तलाशी ली, शरद पवार पर फेसबुक पोस्ट का मामला (फाइल फोटोज)

राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर गिरफ्तार की गई मराठी अभिनेत्री केतकी चितले (Ketaki Chitale) का लैपटॉप, मोबाइल फोन जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक सामान भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार (16 मई 2022) को अभिनेत्री के साथ मुंबई पुलिस नवी मुंबई के कलंबोली में उनके घर पहुँची और उनका सारा सामान अपने कब्जे में ले लिया।

बताया जा रहा है कि ठाणे क्राइम ब्रांच और कलंबोली पुलिस स्टेशन की टीमों ने सोमवार दोपहर मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले के एवलॉन आवास की तलाशी। इस दौरान उन्होंने कई इलेक्ट्रानिक उपकरण जब्त किए। एक्ट्रेस के खिलाफ पाँच जिलों में कुल छह मामले दर्ज किए गए हैं और वह 18 मई तक पुलिस हिरासत में हैं।

पुणे की रहने वाले 29 वर्षीय केतकी चितले खुद के एपिलेप्सी (मिर्गी) से पीड़ित होने का दावा करती हैं। इसके साथ ही वह अपने इंस्टाग्राम पर ‘एपिलेप्सी वॉरियर क्वीन’ के साथ इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने वाली एक एक्टिविस्ट के रूप में भी खुद को पेश करती हैं।

उल्लेखनीय है कि केतकी चितले ने अपने फेसबुक पोस्ट पर एक मराठी में लिखी कविता शेयर की थी। इसमें शरद पवार के लिए ‘नरक इंतजार कर रहा है’, ‘तुम ब्राम्हणों से नफरत करते हो’, ‘तुम्हारा मुँह टेढ़ा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। केतकी के पोस्ट को लेकर NCP ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की माँग की थी। वहीं, स्वप्निल नेटके नाम के व्यक्ति ने ठाणे शहर के कलवा पुलिस स्टेशन में सेक्शन 153 और 505 के तहत मामला दर्ज कराया था। अपनी शिकायत में नेटके ने दावा किया था कि पवार के खिलाफ केतकी के आपत्तिजनक पोस्ट के कारण राज्य में दोनों राजनीतिक दलों के बीच संबंध और तनावपूर्ण हो सकते हैं। कलवा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करने के बाद केस को ठाणे क्राइम ब्रांच को दे दिया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले केतकी (29) के खिलाफ ठाणे, पुणे और धुले जिलों में ऑनलाइन एफआईआर रजिस्टर कराई गई थी। एक्ट्रेस को ठाणे की पुलिस ने ही गिरफ्तार किया था। हालाँकि, पवार पर कमेंट के मामले में गिरफ्तार होने वाली केतकी दूसरी शख्स हैं। हाल ही में आरएसएस के पूर्व कार्यकर्ता और नासिक के 21 साल के छात्र निखिल भामरे ने पवार का नाम लिए बिना ही एक ट्वीट किया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें उठा लिया था। कथित तौर पर उसने लिखा था, “बारामती के गाँधी के लिए बारामती के नाथूराम गोडसे को बनाने का समय आ गया है।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया