‘फ्री फिलिस्तीन’ वाले युवक को ₹8.33 लाख का इनाम देगा पन्नू, वर्ल्ड कप के फाइनल में मैदान में घुस गया था: खालिस्तानी आतंकी ने ईसाइयों-मुस्लिमों को भड़काया

वर्ल्ड कप फाइनल में 'फ्री फिलिस्तीन' वाली टी शर्ट पहन कर घुसे जॉनसन को इनाम देगा खालिस्तानी आतंकी पन्नू (चित्र साभार: X_Siddharth)

कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने विश्वकप के दौरान ‘फ्री फिलिस्तीन’ वाली टीशर्ट पहन कर मैदान में घुसने वाले ऑस्ट्रेलियाई युवक जॉनसन को इनाम देने का एलान किया है। इनाम की राशि 10 हजार डॉलर यानी लगभग 8 लाख 33 हजार रुपए बताई गई है। रविवार (19 नवम्बर, 2023) को अहमदाबाद में सुरक्षाकर्मियों ने जॉनसन को तब हिरासत में ले लिया था जब उसने भारत ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान मैदान में विराट कोहली को पकड़ लिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरपतवंत सिंह ने यह घोषणा एक वीडियो जारी कर के की है। इस वीडियो में उसने जहाँ ऑस्ट्रेलियाई नागरिक वेन जॉनसन को 10 हजार डॉलर देने का एलान किया तो वहीं भारत के खिलाफ जहर उगला। इस दौरान पन्नू ने 2002 के गुजरात दंगों और 1984 के दिल्ली दंगों का जिक्र किया। अपने वीडियो के माध्यम से खालिस्तानी पन्नू ने ईसाइयों और मुस्लिमों को भड़काने का प्रयास किया। वीडियो में पतवंत ने अवैध कब्ज़े के तौर पर फिलिस्तीन के साथ पंजाब नाम लिया।

पन्नू ने अपने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से सबक लेने की सलाह भी दी। इस से पहले पन्नू ने सितंबर 2023 में एक वीडियो जारी कर के अहमदाबाद में होने वाले विश्व कप फाइनल मैच को बंद करवाने की भी गीदड़ भभकी दी थी। इस धमकी के चलते गुजरात पुलिस ने पन्नू पर FIR दर्ज की थी। FIR में पन्नू में शत्रुता को बढ़ावा देने की धाराएँ लगाई गईं हैं। अहमदाबाद पुलिस ने मैदान में फिलिस्तीन के समर्थन में घुसने वाले युवक वेन जॉनसन पर भी FIR दर्ज की है।

बताते चलें कि रविवार को अहमदाबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप का फाइनल मैच चल रहा था। इस दौरान वेन जॉनसन मैदान में घुस गया और बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली को जा कर पकड़ लिया। वेन जॉनसन ने एक टी शर्ट पहन रखी थी। इस टीशर्ट में आगे और पीछे ‘फिलिस्तीन पर हमले बंद करो’ और ‘फ्री फिलिस्तीन’ लिखा हुआ था। आरोपित के लिए एक मुस्लिम वकील अनस तनवीर ने कानूनी सहायता उपलब्ध कराने का भी एलान किया है। वहीं कॉन्ग्रेस समर्थक अशोक पांडेय ने इस घटना पर खुद भी फ्री फिलिस्तीन लिख कर ट्वीट किया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया